Maruti Suzuki Baleno 2022: नई बलेनो में आया धमाकेदार और नया फीचर

मारुति सुजुकी नई बलेनो का फीचर लॉन्च कर दिया है।;

Update: 2022-02-12 09:29 GMT

Maruti Suzuki Baleno 2022: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) पहली बार अपनी नई बलेनो (Baleno) में एक ऐसा धमाकेदार फीचर ला रही है जो कमाल का अनुभव देने वाला है। मारुति सुजुकी ने इसका फीचर लॉन्च कर दिया है। इस कार को 23 फरवरी को लाॅन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है।



9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम (9 inch touchscreen infotainment system)

नई बलेनो कार में फुल एलईडी हैंडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल, क्रोम फिनिश वाली नई ग्रिल और एलईडी फाॅग लाइट्स है। इसमें 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम (Touchscreen infotainment system) भी दिया गया है।

नई बलेनो की कीमत (Price of new baleno)

नई बलेनो (New baleno) लांच होने पर इसका मुकाबला Hyundai iwp, Tata Altroz, Toyota Glanza और Honda jazz जैसी कारों के साथ होगा। ऑटो कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्राहक नई बलेनो को 11000 रुपए के भुगतान के साथ बुक कर रहे हैं।



हेडअप डिस्प्ले दिया गया (Headup display given)

मारुति सुजुकी की नई बलेनो में हेडअप डिस्प्ले (Headup display) दिया जा रहा है। यह एक ऐसा डिस्प्ले है जिसमें आप कार चलाते समय जस्ट अपने सामने फ्रंट ग्लास पर स्पीडोमीटर की इमेज देख पाएंगे।

सेफ्टी फीचर्स से लैस (Equipped with safety features)

यह वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले (Wireless Android Auto and Apple CarPlay) को सपोर्ट करता है। इसमें नया डिजाइन किया गया है डैशबोर्ड भी है। यह मारुति कार 6 एयर बैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे सेफ्टी फीचर से लैस है।



बलेनो कार का इंजन (Baleno car engine)

नई बलेनो कार के इंजन (Baleno car engine) सेटअप में कंपनी कोई बदलाव नहीं करेगी। नई बलेनो में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन होने की संभावना है, जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन यूनिट और सीटीवी यूनिट के विकल्प के साथ आएगा।

Tags:    

Similar News