Maruti S-Presso S CNG लॉन्च हो गई, 32.73 का माइलेज देती है, जानें कम्प्लीट स्पेसिफिकेशन्स

Maruti S Presso S CNG Specifications: मारुती सुजुकी ने एस प्रेसो का CNG वेरिएंट Maruti Suzuki S Presso S CNG वेरिएंट लॉन्च किया हां;

Update: 2022-10-16 07:21 GMT

Maruti S Presso S CNG Price: मारुती सुजुकी ने एस प्रेसो का CNG वेरिएंट Maruti Suzuki S Presso S CNG को लॉन्च कर दिया है.  S-Presso S CNG के दो वेरिएंट हैं S-Presso S CNG LXI और S-Presso S CNG VXI. S-Presso S CNG की कीमत पेट्रोल वाले मॉडल से 95 हज़ार रुपए ज़्यादा है मगर इसका माइलेज इतना है जितना कोई भी Mini SUV नहीं देती है. 

 S-Presso S CNG को मौजूदा कार जैसे K10, की टक्कर का माना जा रहा है. ये बार और है कि दोनों ही गाड़िया मारुती की ही हैं. हालांकि Alto और Alto K10 जैसी कारों में अबतक CNG मॉडल पेश नहीं किया गया है। आइये S-Presso S CNG के स्पेसिफिकेशन्स जानते हैं 

 S-Presso S CNG Specifications 

  • S-Presso S CNG Engine: इसमें 1.0 लीटर का डुअल जेट, डुअल VVT पेट्रोल इंजन मिलेगा।
  • S-Presso S CNG Power: गाड़ी का इंजन 82.1Nm तक की पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है 
  • S-Presso S CNG Mileage: CNG इस मिनी एसयूवी को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह गाड़ी एक KG CNG में 32.73 का माइलेज देती है 
  • S-Presso S CNG Fuel Tank: 55 लीटर 
  • S-Presso S CNG Gear System: 5 Speed Gearbox 

S-Presso S CNG Features 

इस कार की सबसे बड़ी खूबी इसका माइलेज है. एक किलोग्राम CNG डालने पर यह आपको 32Km का माइलेज देती है. आज के समय में जब ईंधन इतना महंगा है S-Presso S CNG किसी 150  CC बाइक जितना माइलेज देती है. इसमें डुअल इंटरडिपेंडेंट इलेक्ट्रिक कंट्रोल यूनिट (ECU), इंटेलिजेंट फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, स्टेनलेस स्टील पाइप और जॉइंट्स के साथ CNG के लिए डेवलप्ड इंटीग्रेटेड वायरिंग हारनेस सिस्टम मिलेगा। S-CNG माइक्रो स्विच भी मिलता है, जिससे इंजन ऑन-ऑफ कर सकेंगे। CNG फ्यूल-फिल करते हुए गाड़ी का इंजन ऑटोमेटिकली स्टार्ट नहीं होगा। 

S-Presso S CNG Price 

  • S-Presso S CNG VXI Price: 6.10 लाख 
  • S-Presso S CNG LXI Price: 5.90 लाख 
Tags:    

Similar News