Maruti Jimny Specification, Features Price: मारुती की 4X4 जिम्नी के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत
Maruti Jimny Specification, Features Price: Mahindra Thar को टक्कर देने के लिए लॉन्च हुई Jimny 5 Door 4X4 Wheel Drive Car;
Maruti Jimny Price On Road: Auto Expo 2023 यानी The Motor Show में Maruti Suzuki Jimny 5 Door को लॉन्च किया गया. इससे पहले यह SU V भारत की सड़कों में टेस्टिंग के दौरान दिखाई दी थी. Jimny कई मायनों में Mahindra Thar से बेहतर है. क्योंकि यह 5 Door SUV है और इसके THAR की तुलना में कई ज़्यादा फीचर्स हैं.
Maruti Jimny Specifications
मारुती जिम्नी में 1498 CC का इंजन मिलता है जो 101.0 BHP की मैक्स पॉवर जनरेट करता है. यह पेट्रोल से चलती है और इसकी सिटींग कैपेसिटी 5 सीटर है. SUV में 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज इंजन मिलता है जो 130 NM पीक टॉर्क जनरेट करता है. SUV में 5 Speed Gearbox है. वहीं ऑटोमेटिक में 4 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है.
Maruti Suzuki Jimny Features
यह एक 4X4 Wheel Drive SUV है ठीक वैसे ही जैसे Thar. यह ऑफ़ रोडिंग के लिए बनी है. जिसमे लो रेंज ट्रांसफर केस स्टैंडर्ड मिलता है. SUV में Apple Carplay और Android सपोर्ट करने वाला 7 इंच Infotainment डिस्प्ले मिलता है. इसके अलावा High Beam Assist के साथ LED Lamps, Auto Climate Control, Cruise Control, LED हेडलैम्प्स जैसे फीचर्स मिलते हैं
Maruti Suzuki Jimny Safety Features
इस SUV में 6 एयरबैग्स मिठे हैं साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम यानी ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, प्री टेन्शनर, फ़ोर्स लिमीटर से लैस सीटबेल्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड और हिल डिसेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Maruti Suzuki Jimny Interior
Maruti Suzuki Jimny Exterior
Maruti Suzuki Jimny Price: इस कार की शुरुआती कीमत 12लाख से शुरू होती है जो टॉप मॉडल तक 15 लाख तक जाती है
Maruti Suzuki Jimny Price On Road: मारुती सुजुकी जिम्नी की ऑन रोड कीमत 14.50 लाख तक हो सकती