Maruti Grand Vitara Specifications: मारुती की नई कार ग्रैंड विटारा, 28 Kmpl का माइलेज देने वाली SUV ऑटोमेटिक चार्ज होती है

Maruti Grand Vitara Specifications In Hindi: मारुती ग्रैंड विटारा में Hybrid Engine मिलता है जो इसके माइलेज को दोगुना कर देता है

Update: 2022-07-24 14:12 GMT

Maruti Grand Vitara Specifications In Hindi: मारुती सुजुकी ने अपनी नई Hybrid SUV Maruti Grand Vitara लॉन्च करने वाली है। यह एक इंटेलिजेंस इलेक्ट्रिक हाइब्रिड कार है जो बैटरी से भी चलती है और फ्यूल से भी. 11 जुलाई से विटारा के लिए कंपनी ने प्री-बुकिंग शुरू कर दी थी. आप सिर्फ 11 हज़ार रुपए देकर इस कार को बुक कर सकते हैं. 

मारुती ग्रैंड विटारा के स्पेसिफिकेशन्स 

Maruti Grand Vitara Specifications In Hindi: 

  • Maruti Grand Vitara Engine: एक 1.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर डुअल VVT पेट्रोल इंजन मारुती ग्रैंड विटारा में मिलता है. 
  • Maruti Grand Vitara Driving Modes: SUV 4 ड्राइव मोड- EV, इको, पावर और नॉर्मल में मिलती है।
  • Maruti Grand Vitara Mileage: कंपनी का दावा है कि ये SUV एक लीटर में 27.97 किलोमीटर का माइलेज देती है। SUV का माइलेज इतना ज़्यादा इस लिए है क्योंकि यह एक Hybird SUV है जिसमे एक इलेक्ट्रिक और दूसरा पेट्रोल इंजन है. 

नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 2022 में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है इसमें मोटर भी लगा है और पेट्रोल इंजन भी लगा है। इसमें लगी बैटरी खुद ही चार्ज होती है। ऐसा हर Hybrid Engine वाली कार में होता है. 

Maruti Grand Vitara Features: 

ग्रैंड विटारा  सनरूफ फीचर के साथ आएगी। इससे पहले कंपनी ने नई ब्रेजा में सनरूफ दिया था। ग्रैंवेंटिलेटेड सीट, मल्टीपल ड्राइविंग मोड जैसे फीचर्स नेक्सावेव ग्रिल, , NEXTre 3D LED टेल लैम्प, पैनॉरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट, 7 इंच मल्टी इन्फो डिस्प्ले, हेड अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, सुजुकी कनेक्ट इन बिल्ट फीचर्स मौजूद हैं। 

Maruti Grand Vitara Saftey Features 

Maruti Grand Vitara में  6 एयरबैग ESP, हिल होल्ड असिस्ट, रीयर डिस्क ब्रेक, हिल डिसेंट कंट्रोल और TPMS, डिजिटल क्ल्स्टर जैसी फीचर्स हैं.

Maruti Grand Vitara Price: इस कार की एक्सपेक्टेड कीमत 9.50 लाख रुपए से शुरू हो सकती है. अगर इस रेंज में 28 का माइलेज देने वाली SUV मिलती है तो ग्रैंड विटारा को टक्कर देने के लिए और कोई कंपनी मार्केट में टिक नहीं पाएगी। 

ये भी जानें 

Hybrid Engine क्या होता है, कैसे काम करता है और नॉर्मल इंजन वाली गाड़ी या इलेक्ट्रिक कार से हाइब्रिड ज़्यादा अच्छा क्यों माना जाता है. इधर क्लिक करें 



Tags:    

Similar News