बढ़ गई Mahindra XUV300 की कीमत! BS6 Phase-2 नॉर्म के चलते दूसरी बार दाम बढ़ाए, नई कीमत जानें

Mahindra XUV 300 price: BS6 नॉर्म्स का पालन करने के चलते सभी कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमत में बढ़त की है

Update: 2023-04-22 14:17 GMT

Mahindra XUV 300 price: गाड़ियों में BS6 नॉर्म्स का पालन करना कंपनियों और वाहन खरीदने वालों के लिए महंगा पड़ रहा है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी XUV 300 की कीमत दो महीने के अंदर दूसरी बार बढ़ा दी है. पिछले महीने ही Mahindra ने XUV 300 के दाम 22 हजार रुपए बढ़ा दिए थे. और अब कंपनी ने अपनी XUV 300 को 67600 रुपए और महंगा कर दिया है 

वहीं नई बढ़ोतरी के बाद Mahindra XUV300 के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 34,201 रुपए तक महंगे हो गए हैं. जबकि डीजल वेरिएंट्स SUV300 30 हैकर से लेकर 67000 रुपए तक महंगी हो गई है. लेकिन कंपनी ने W4, W6, और W8 (O) AMT डुअल-टोन वैरिएंट के पेट्रोल इंजन मॉडल दामों में कोई बढ़त नहीं की है 

XUV300 Specifications 

Mahindra  XUV300 1.2-Ltr के mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है.। इसका पेट्रोल इंजन 109 bhp की पॉवर और 200 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। जबकि, डीजल इंजन 115 bhp की पॉवर और 300 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। 

XUV 300 Features 

कार में 6 एयरबैग मिलते हैं. इसमें 4 व्हील डिस्क ब्रेक, सेगमेंट फस्ट सेंसर पार्किंग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक कंट्रोल, चाइल्ड सीट सेफ्टी लॉक, इलेक्ट्रिक सन रूफ, इंफोटेनमेंट सिस्टम, पंच बटन स्टार्ट, रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स आते हैं 

हर कंपनी की कार महंगी हुई 

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट और यातायात मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइंस का कार निर्माता कंपनियों को पालन करना होता है. BS6 नॉर्म्स को 1 अप्रैल से अनिवार्य कर दिया गया है. जिसके बाद टाटा, टोयोटा, मारुती, महिंद्रा, किया, एमजी, हुंडई, निसान, रेनॉ, सहित प्रत्येक कार निर्माता कंपनी को अपनी गाड़ियों की कीमत 10 हजार से लेकर 60 हजार रुपए तक बढ़ानी पड़ गई है. 


Tags:    

Similar News