Mahindra Jeep: 1960 में महज 12,421 रुपए थी जीप की कीमत, आनंद महिंद्रा ने साझा की तस्वीर

Mahindra Jeep: ट्विटर पर सक्रिय रहने वाले भारतीय उद्योगपति एवं कारोबारी आनंद महिंद्रा ने 1960 में जीप के डिस्काउंट का एक पोस्टर शेयर किया है.;

Update: 2022-03-07 04:09 GMT

Mahindra Willys Model CJ 3B Jeep

Mahindra & Mahindra Willys Model CJ 3B Jeep: ट्विटर पर सक्रिय रहने वाले भारतीय उद्योगपति एवं कारोबारी आनंद महिंद्रा ने 1960 में जीप के डिस्काउंट का एक पोस्टर शेयर किया है. 1960 में महिंद्रा एंड महिंद्रा की विल्लिस मॉडल सीजे 3बी जीप (Mahindra & Mahindra's Willys Model CJ 3B Jeep) पर कंपनी ने 200 रूपए का भारी डिस्काउंट दिया था. डिस्काउंट के बाद एक्स फैक्ट्री बॉम्बे में जीप की प्रभावी कीमत 12,421 रूपए तय की गई थी.

आनंद महिंद्रा ने तस्वीर साझा की

Mahindra & Mahindra's Willys Model CJ 3B Jeep के डिस्काउंट वाली तस्वीर साझा करते हुए भारतीय उद्योगपति एवं कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने पुराने दिनों को याद किया है. उन्होंने साल 1960 में कंपनी के एक विज्ञापन की तस्वीर साझा की और लिखा, 'वो शानदार पुराने दिन, जब कीमतें सही दिशा में जा रही थीं.

आनंद महिंद्रा ने लिखा,'एक मित्र ने, जिनका परिवार दशकों से हमारे वाहनों का वितरण कर रहा है, अपने आर्काइव से यह (विज्ञापन की तस्वीर) निकाला है. वो शानदार पुराने दिन... जब कीमतें सही दिशा में जा रही थीं।' यह विज्ञापन साल 1960 का है.

यह जीप की कीमतों में डिस्काउंट की जानकारी देने वाला विज्ञापन था. इसके अनुसार कंपनी के 'विलिस मॉडल सीजे 3बी जीप' की कीमत में 200 रुपये की कटौती की गई थी. इसकी नई कीमत 12,241 रुपये थी. इस ट्वीट पर अभी तक हजारों की संख्या में लाइक आ चुके हैं. Mahindra & Mahindra's Willys Model CJ 3B Jeep का उत्पादन 15 साल तक (साल 1949 से साल 1964 तक) हुआ था. साल 1968 तक इस मॉडल की एक लाख 55 हजार जीप बिक चुकी थीं.


Tags:    

Similar News