Made In India Cars Which Not Sold In India: भारत में बनने वाली चार कारें जो सिर्फ विदेशों में बिकती हैं

Indian made cars that are sold only abroad: कितनी हैरानी की बात है ना....भारत में बनने वाली गाड़ियां भारत छोड़े विदेशों में बिकती हैं

Update: 2023-04-28 14:15 GMT

Indian Made Cars That Are Sold Only Abroad: भारत में कई विदेशी ब्रांड्स की कार मिलती हैं, और भारतीय ब्रांड्स की कार भी विदेशों में बेचीं जाती हैं लेकिन कुछ भारतीय कंपनी ऐसी भी गाड़ियां बनाती हैं जिन्हे भारत में बेचा ही नहीं जाता उन्हें सिर्फ विदेश और विदेशी ग्राहकों के लिए बनाया जाता है। जाहिर है यह बात हैरान करने वाली है कि इन गाड़ियों में ऐसा क्या है जो सिर्फ विदेशमें बेचीं जा सकती है. इंडियन ग्राहकों में क्या कमी है भाई...? 

ऐसी कार जो बनती तो इंडिया में है लेकिन बिकती सिर्फ विदेशों में है 

Maruti Suzuki Jimmy 


मारुती सुजुकी की Jimmy ऐसी ऑफ़ रोड SUV है जो भारत में बिकने लगे तो Ford Gurkha और Mahindra Thar को कड़ी टक्कर दे, लेकिन Maruti Suzuki Jimmy भले ही भारतीय ब्रांड है पर यह सिर्फ विदेशों में एक्सपोर्ट होती है. हालांकि कंपनी ने साल 2023 से Jimmy को भारत में बेचना शुरू कर दिया है 

Toyota Rumion 


टोयोटा भले ही विदेशी कंपनी है लेकिन इसकी गाड़ियों को भारत में भी बनाया जाता है. Toyota की गाड़ियां मजबूत और लग्जीरियस होती हैं. एक टोयोटा की सीडेन कार जिसका नाम है Toyota Rumion,  मेड इन इंडिया है. लेकिन अपने कभी Toyota Rumion को भारतीय सड़क में चलने नहीं देखा होगा। यह सिर्फ विदेश में बिकती है भारत में नहीं। हालांकि कंपनी इसे जल्द भारत में लॉन्च करने की बात कह रही है 

Toyota Belta 


टोयोटा की बेल्टा का निर्माण भी भारत में होता है लेकिन इसे सिर्फ अमेरिकी और ऑस्ट्रेलियाई मार्केट और एशियाई देशों  में बेचा जाता है जहां इस कार को वीओस नाम से जाना जाता है 

Mahindra Scorpio Gataway 


भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा बनाई स्कॉर्पियो तो भारत में मिलती है लेकिन Scorpio Gataway 4x4 यहां नहीं मिलती, यह कार सिर्फ वीदेश में बेचीं जाती है. 

Tags:    

Similar News