Low Price Hero Bike: 30000 रूपए के अंदर घर ले आए ये बाइक, जानिए!

Low Price Hero Bike: 20 हजार रूपए से 30 हजार रूपए तक की कीमत की Hero Splendor Plus आप घर ले जा सकते है.;

Update: 2022-03-10 06:51 GMT

Low Price Hero Bike: हर किसी की चाहत होती है की वो अपने जीवन में गाड़िया ही गाड़िया रखे. लेकिन बजट के चलते वो व्यक्ति अपने सपनो को मार देता है. आज हम आपको ऐसी ही 20 हजार रूपए से 30 हजार रूपए तक की कीमत की Hero Splendor Plus के बारे में बताने जा रहे है. ये सभी बाइक्स एक ही ऑनलाइन पोर्टल www.carandbike.com पर आपको मिल जाएगी. चलिए जानते है इस बाइक्स के बारे में...

ये है जरुरी स्टेप्स

-सबसे पहले www.carandbike.com पर जाएं।

-होम पेज के मेनूबार में दिए गए Used Bike सेक्शन में जाएं।

-होम पेज पर ही दिए गए लोकेशन पर क्लिक करके अपनी लोकेशन फीड करें

-यहां बाइक कंपनी का नाम सर्च करें और मॉडल चुनें

-नीचे दिए गए बजट वाले विकल्प पर जाएं और अपने बजट की राशि का चयन करें

-डिटेल्स का चयन करने के बाद बहुत सी बाइक्स आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देंगी।

-इन बाइक्स में से आप किलोमीटर रेंज और कीमत को देखकर क्लिक कर सकते हैं

-बाइक पर क्लिक करने के बाद आपको सेलर से कांटेक्ट करना होगा

-सेलर की डिटेल्स के लिए आपको मोबाइल नंबर वेरीफाई कराना होगा।

-सेलर की डिटेल्स आपके मोबाइल नंबर पर भी भेज दी जाएगी।

Second Hand Hero Splendor Plus बाइक्स की सूची देखने के लिए यहां Click करें।

Tags:    

Similar News