KTM Electric Bike: ऑफ रोड इलेक्ट्रिक बाइक्स भी बनाती है KTM! देखें 5 दमदार मॉडल

KTM Electric Bikes Price: KTM कंपनी न सिर्फ KTM Super Bikes, KTM Racing Bikes, KTM Sports Bike और KTM Street Racing Bike बनाती है बल्कि KTM Off Road Electric Bikes की भी मैन्युफैक्चरिंग करती है;

Update: 2022-11-01 10:20 GMT

KTM Off Road Electric Bike: भारत के राइडर्स KTM Bikes को काफी पसंद करते हैं. दमदार परफॉर्मेंस, शानदार लुक और जानदार बिल्ड क्वालिटी इसे भारत में बिकने वाली सबसे बेस्ट स्पोर्ट्स बाइक कंपनी बना देते हैं. चाहे KTM Duke हो या KTM RC राइडर्स को KTM के सभी मॉडल्स खूब अच्छे लगते हैं. लेकिन क्या आपको पता है KTM Electric Bikes भी बनाती है? KTM E Ride ने अबतक 5 मॉडल्स भी लॉन्च कर दिए हैं. 

KTM e Ride Bikes 

KTM e Ride Bikes में न तो कोई क्लच होता है न गेयर और ना ही किकस्टार्ट, ना इसमें पेट्रोल डलता है न तेल और ये कोई आवाज भी नहीं करती और इसमें पॉवर तो किसी स्पोर्ट्स बाइक जितनी ही है 

KTM Bikes For Kids /KTM Electric Bike For Kids 

KTM 12 eDrive Price 


KTM 12 eDrive एक बैलेंस बाइक है जो KTM बच्चों के लिए बनाई गई है. अगर आप अपने बच्चे को एक बाइकर बनाना चाहते हैं तो इससे अच्छी बैलेंस बाइक और कोई हो ही नहीं सकती। KTM 12 eDrive का वजन सिर्फ 7.7 KG है और ये तीन ट्रेनिंग मोड्स में आती है जिसकी मैक्सिमम स्पीड 14Kmh है 

KTM 16 eDrive Price 


ये भी KTM 12 eDrive जैसी है मगर 16 साल के बच्चों के लिए है. जिसका वजन 9Kg है और इसकी टॉप स्पीड 21Kmh है 

KTM SX-E 5 2023 


इस बाइक को जूनियर राइडर्स के लिए बनाया गया है. यह एक पेट्रोल पॉवर्ड 50 cc की बाइक है जो आपके बच्चे को राइडिंग कॉम्पिटिशन में जीत दिला सकती है. 

KTM SX-E 3 2023 


ये बाइक KTM SX-E 5 2023  का इलेक्ट्रिक मॉडल है जिसमे 3.9 W का मोटर लगा हुआ है. 

KTM Off Road Electric Bike 

KTM Freeride E-XC 2023 


ये है KTM SX-E 5 2023 जिसमे 18W का मोटर लगा हुआ है. इस बाइक को आप कहीं भी ले जा सकते हैं, चाहे डर्ट रेसिंग हो या माउंटेन राइड़िग और नॉर्मल सड़क. और ये बच्चों के खेलने की चीज़ नहीं है 


Tags:    

Similar News