TVS Sport और TVS Star City+ में से कौन सी बाइक आपके लिए बेहतर है, जानें

TVS Sport and TVS Star City Plus : दोनों ही बाइक्स टीवीएस की ओर से आने वाली कम्यूटर सेगमेंट की बाइक्स हैं।;

Update: 2022-11-23 12:01 GMT

TVS Sport vs TVS Star City Plus : टीवीएस की ओर से आने वाली दो बाइक्स TVS Sport और TVS Star City Plus ऐसी बाइक्स हैं, जिसको लेकर लोग हमेशा ही कन्फ्यूज रहते हैं, दोनों ही बाइक्स में उनके लिए कौन सी बाइक सूटेबल रहेगी। लेकिन आज हम आपके इस कन्फ्यूजन को दोनों ही बाइक्स की- पावर, टॉर्क, माइलेज, कीमत और फीचर्स के कम्पेरिजन (TVS Sport vs TVS Star City Plus Comparison) आधार पर दूर करने वाले हैं.

TVS Sport vs TVS Star City Plus Comparison

TVS Sport Features 

  • TVS Sport Engine : 109.7cc का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्शन, एयर कूल्ड स्पार्क इग्निशन, BS-VI इंजन है.
  • TVS Sport Power : @7350 rpm पर 8.29 PS की पावर जनरेट करता है। 
  • TVS Sport Torque : 8.7 Nm का पीक टॉर्क @4500 rpm पर जनरेट करता है। 
  • TVS Sport Top Speed : इस बाइक की टॉप स्पीड 90 km/h है.
  • TVS Sport Wheelbase : 1236mm 
  • TVS Sport Mileage : 75 km/l
  • TVS Sport Price : इस बाइक की कीमत 60130 रुपये से 66493 रुपये तक जाती है। 

TVS Star City Plus Features

  • TVS Star City Plus Engine : 109.7cc का ET-FI इको थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी वाला BS VI इंजन मिलता है। 
  • TVS Star City Plus Power : 7350 rpm पर 8.19 PS की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है। 
  • TVS Star City Plus Torque : 8.7 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है। 
  • TVS Star City Plus Top Speed : इस बाइक की टॉप स्पीड 90 km/h है। 
  • TVS Star City Plus Wheelbase : 1260mm
  • TVS Star City Plus Mileage : 70 to 86 km/l
  • TVS Star City Plus Price : 72305 रुपये से 75055 रुपये तक जाती है। 

TVS Sport vs TVS Star City Plus Which Is Better

TVS Sport की बात करें तो यह स्टार सिटी प्लस से 8 से 10 हजार रूपए सस्ती कीमत में आती है। दोनों की माइलेज लगभग बराबर हैं, तो टेक्निकल प्रोस्पेक्टिव से बात करें तो, कम कीमत में आपको TVS Sport में लगभग सेम चीजें मिल जाती हैं।   

Tags:    

Similar News