Honda Electric Activa कब लॉन्च होगी पता चल गया, जानें इलेक्ट्रिक एक्टिवा की रेंज और कीमत

Electric Activa Range Price Top Speed: नई स्मार्ट एक्टिवा को लॉन्च करने के बाद अब Electric Activa बाजार में आने के लिए तैयार है

Update: 2023-01-29 12:30 GMT

Electric Activa Launch Date: मार्केट में अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ गई है. टाटा जैसी कंपनियां अपने पेट्रोल-डीजल वाली गाड़ियों को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च कर रहा है. अब हौंडा टू व्हीलर्स ने भी इलेक्ट्रिक ऑटो मार्केट में पैर जमाने के लिए कमर कस ली है. Honda Electric Activa को लॉन्च करने वाला है. 

काफी  वक़्त से यह उम्मीद लगाई जा रही है कि Honda अपनी पहली Electric Scooter को  Honda Activa का इलेक्ट्रिक वर्जन के तौर पर लॉन्च करेगा. अब जापानी ब्रांड ने यह कन्फर्म कर दिया है कि अगले साल जनवरी में Honda Activa इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी. जिसकी TVS iQube, Ather 450X और Ola S1 जैसे स्कूटरों से इसकी सीधी टक्कर होगी. यहां हम आपको इस स्कूटर की अभी तक सामने आई डिटेल्स के बारे में जानकारी देंगे. 

Honda Electric Activa Specifications 

Honda E Activa Range: ऐसी संभाना है कि मार्केट में मौजूद अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को ध्यान में रखते हुए हौंडा इलेक्ट्रिक एक्टिवा की रेंज 120 किमी पर चार्ज हो सकती है 

Honda E Activa Top Speed: हौंडा अपनी इलेक्ट्रिक एक्टिवा में परफॉर्मेंस से कोई समझौता नहीं करने वाला है. ऐसी उम्मीद है कि एल्क्ट्रिक एक्टिवा की टॉप स्पीड 70 Kmph हो सकती है 

Honda E Activa Features 

 आगामी होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा नाम के साथ ही सेल किया जाएगा. बेहतर सुरक्षा के लिए एक बैटरी सेटअप होगा, होंडा एक्टिवा के समान बाहरी स्टाइल होगा और इसके ICE-बेस्ड मॉडल के साथ सस्पेंशन और ब्रेक जैसे कई एलिमेंट्स को शेयर करेगी. होंडा स्वैपेबल बैटरी टेक के साथ भारत में अपना दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने से पहले देश भर में 6000 बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करने पर भी काम कर रही है. 

Honda E Activa Price: 

कहा जा रहा है कि हौंडा इलेक्ट्रिक एक्टिवा की कीमत पेट्रोल वाली एक्टिवा से थोड़ी ज़्यादा होगी, भारत में इसकी कीमत 1 लाख 10 हज़ार रुपए से अधिक हो सकती है  



Tags:    

Similar News