Suzuki Burgman Street EX स्कूटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स जानें

Suzuki Burgman Street EX Features : सुजुकी बर्गमैन 125cc प्रीमियम स्कूटर यूनिक फीचर्स और कनेक्टिविटी के साथ आता है।;

Update: 2022-12-07 13:09 GMT

Suzuki Burgman Street EX : सुजुकी मोटरसाइकिल इण्डिया ने इंडियन मार्केट में अपना नया स्कूटर लांच कर दिया है। जिसका नाम न्यू बर्गमैन स्ट्रीट ईएक्स (Burgman Street EX) है। सुजुकी ने अपने इस प्रीमियम 125cc स्कूटर को लगभग सभी फीचर्स से लैस किया है। यहां तक की Burgman Street EX के Features आपको किसी अन्य स्कूटर में देखने को नहीं मिलते हैं। इस स्कूटर को तीन कलर विकल्पों में लांच किया गया है- जो की मैटेलिक मैट प्लेटिनम सिल्वर, मैटेलिक रॉयल ब्रॉन्ज और मैटेलिक मैट ब्लैक इत्यादि हैं। 

Suzuki Burgman Street EX Specifications 

  • Suzuki Burgman Street EX Engine : 124 सीसी का 4 स्ट्रोक 1 सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। 
  • Suzuki Burgman Street EX Power : यह इंजन @ 6500 rpm पर 8.6 PS की पावर जनरेट करती है। 
  • Suzuki Burgman Street EX Torque : साथ ही @5500rpm पर 10Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करती है। 
  • Suzuki Burgman Street EX Kerb Weight : इसका वजन 111 Kg का है। 
  • Suzuki Burgman Street EX Fuel Tank Capacity : फ्यूल टैंक कैपिसिटी 5.5 लीटर की है.
  • Suzuki Burgman Street EX Price : 89,900 - 1.12 लाख रूपए एक्स शो रूम है। 

Suzuki Burgman Street EX Features 

डिजिटल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर,डिजिटल ओडोमीटर, सेन्ट्रल लॉकिंग, शटर लॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं। व इसके अलावा अतिरिक्त फीचर्स की बात करें तो 2L ग्लव बॉक्स, सिंगल सीट, पैसेंजर फुटरेस्ट, कैरी हुक, अंडरसीट स्टोरेज मिल जाता है। 

Tags:    

Similar News