100 किलोमीटर का माइलेज देने वाली इस बाइक के फीचर्स और कीमत जानें

Bajaj Platina 100 : बजाज प्लेटिना देश की सबसे अधिक एवरेज देने वाली बाइक्स में से एक है।;

Update: 2022-12-06 09:11 GMT

Bajaj Platina 100 Specifications : बजाज प्लेटिना देश की सबसे अधिक एवरेज देने वाली बाइक्स में से एक है। इंजन के हिसाब से यह दो वेरिएंट में आती है- 100 और 200 सीसी। 100 सीसी बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina 100) की कीमत की बात करें तो इसकी स्टार्टिंग प्राइज 64653 रुपये है (Bajaj Platina 100 Price)। अगर आप भी सिटी राइड्स के लिए ऐसी ही बाइक की तलाश कर रहे हैं तो यह एक बेहतर विकल्प होगी और अगर आपके पास इतने पैसे भी नहीं है तो कोई बात नहीं आपको इसपर बड़ी आसानी से लोन भी मिल जाता है। आइये जानते हैं इस बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स क्या हैं?

Bajaj Platina 100 Specifications

  • Bajaj Platina 100 Engine : बीएस6 नॉर्म्स वाला 102 सीसी का 4-स्ट्रोक, डीटीएस-आई, सिंगल सिलेंडर इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन मिलता है.
  • Bajaj Platina 100 Power : 7500 आरपीएम पर 7.9 पीएस की पावर जनरेट करती है। 
  • Bajaj Platina 100 Torque : 5500 आरपीएम पर 8.3 एनएम टॉर्क प्रोड्यूस करती है। 
  • Bajaj Platina 100 GearBox : 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.
  • Bajaj Platina 100 Kerb Weight : 119 किलोग्राम का है। 
  • Bajaj Platina 100 Top Speed : बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है
  • Bajaj Platina 100 Mileage : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बाइक 100KM तक का माइलेज प्रदान करती है। 
  • Bajaj Platina 100 Features

हाइड्रॉलिक टेलीस्कोपिक टाइप सस्पेंशन, रियर साइड में 110 मिलीमीटर के स्प्रिंग ऑन स्प्रिंग सस्पेंशन, नाइट्रॉक्स गैस कैनिस्टर है. इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट में 240 मिलीमीटर फ्रंट डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं और रियर में 110 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक्स आते हैं, जो एंटी स्किड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस होते हैं. वहीं, ड्रम ब्रेक वेरिएंट में फ्रंट और रियर साइड पर क्रमशः 130 मिलीमीटर और 110 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक मिलते हैं. इसके आलावा इसमें सभी बेसिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। 

Tags:    

Similar News