500 किलोमीटर से ज्यादा का रेंज प्रदान करेगी Kia EV9, जानें फीचर्स और डिटेल्स
Kia EV9 Specification And Features : चार पहिया वाहन निर्माता कम्पनी किआ ने अपनी कार का टीजर शेयर किया है;
Kia EV9 Specification And Features : चार पहिया वाहन निर्माता कम्पनी किआ ने अपनी कार का टीजर शेयर किया है, जिसमें Kia की फ्लैगशिप कार Kia EV9 दिखाई दे रही है। Kia EV9 को फर्स्ट टाइम लॉस एंजिल्स में देखा गया था। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2023 के अंत तक में इसकी मैनुफैक्चरिंग शुरू कर दी जाएगी। यह कार इलेक्ट्रिक मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी।
Kia EV9 Specification And FeaturesKia EV9 Design
डिफरेंट टाइप्स की LED लाइट मॉड्यूल व Z शेप का हेडलैम्प क्लस्टर वीडियो में दिखाई दे रहा है। रियर में भी LED टेल लैंप शार्प व वर्टिकल लुक के साथ आते हैं।
Kia EV9 Battery Capacity
77.4kWh बैटरी पैक के साथ में शोकेस किया जायेगा।
Kia EV9 Power And Torque
बैटरी के आउटपुट का ऑफिशियली खुलाशा नहीं हुआ है।
Kia EV9 Range
सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज प्रदान करेगी।
Kia EV9 Charging
फ़ास्ट चार्जिंग की सहायता से 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में लगभग 20 मिनट का समय लगेगा।
Kia EV9 Dimension
यह कॉन्सेप्ट कार 4,929 mm लंबी, 2,055 mm चौड़ी और 1,790 mm ऊंची है। इसका व्हीलबेस 3,100 mm का है।