जल्द लांच होगी Kia Carens CNG, अर्टिगा को देगी टक्कर, जानें खासियत
Kia Carens CNG Specifications And Features : किआ मोटर्स जल्द ही भारतीय ऑटो बाजार में अपनी लोकप्रिय 7 Seater कार के CNG वेरिएंट को लांच करेगी।;
Kia Carens CNG Specifications And Features : भारत में CNG कारों की मांगे बढ़ती है जा रही है, पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के चलते CNG कारों की बिक्री तेजी से हो रही है। बात करें 7 Seater MPV सेगेमेंट में CNG कारों में तो मारुती अर्टिगा काफी ज्यादा बिकने वाली 7 Seater CNG कार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किआ ने भी इस सेगमेंट में अपने CNG मॉडल को पेश करने के लिए टेस्टिंग शुरू कर दी है। जो की अपने खूबसूरत लुक्स के साथ अधिक माइलेज प्रदान करने वाले CNG इंजन के साथ आएगी। आइये जानते हैं इस कार के की-फीचर्स क्या होने वाले हैं (Kia Carens CNG Key Features)।
Kia Carens Specifications
- Kia Carens Engine : 1399cc का इंजन मिलने वाला है, जो की 1.4 लीटर का टर्बोचार्जड इंजन होने वाला है.
- Kia Carens Power : यह इंजन 140hp का पीक पावर जनरेट करने वाला है।
- Kia Carens Torque : साथ ही 242Nm का पीक टॉर्क भी प्रोड्यूस करेगा।
- Kia Carens Transmission : यह 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लांच हो सकती है।
- Kia Carens Price : इस कार की शुरूआती कीमत 12 लाख रूपए हो सकती है, जो की वर्तमान में उपलब्ध अपने स्टैण्डर्ड मॉडल से 1 लाख रूपए महंगी होगी।
- Kia Carens Launch Date : मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार यह MPV इसी साल दिसंबर में लांच हो सकती है।