Keeway SR 125 vs Bajaj Pulsar NS 125 In Hindi: दोनों में कौन सी बाइक है बेस्ट?

Keeway SR 125 vs Bajaj Pulsar NS 125:अगर आप Keeway SR 125 और बजाज पल्सर NS 125 की बाइक खरीदने जा रहे है.

Update: 2022-10-28 13:26 GMT

Keeway SR 125 vs Bajaj Pulsar NS 125 In Hindi: अगर आप Keeway SR 125 और Bajaj Pulsar NS 125 की बाइक खरीदने जा रहे है तो इनमे से कौन बेहतरीन है. इस लेख में हम आज आपको बताते है.

Keeway SR 125 D
esign VS Bajaj Pulsar NS 125 Design

Keeway SR 125 Design की बात करें तो कंपनी इसमें मस्कुलर 14.5-L फ्यूल टैंक के अलावा गोल हेडलैंप यूनिट, डिजाइन पैटर्न वाली सीट, गोल टेललैंप, हल्का सा उठा हुआ एग्जॉस्ट, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 17-इंच के वायर-स्पोक व्हील्स देती है.

Bajaj Pulsar NS 125 Design में एक्सटेंशन के साथ एक 12-L फ्यूल टैंक के साथ V-आकार में हेलोजन हेडलाइट, स्प्लिट-टाइप सीटें, ट्विन LED टेललैंप, सिंगल एग्जॉस्ट के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं.

Keeway SR 125 Engine VS Bajaj Pulsar NS 125 Engine 

Keeway SR 125 Engine की बात करें तो इसमें 125cc का सिंगल सिलेंडर SOHC एयर-कूल्ड इंजन का प्रयोग किया गया है जो 9.7hp की अधिकतम पावर और 8.2Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने की कैपेसिटी रखता है.

Bajaj Pulsar NS 125 Engine में सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन का प्रयोग करती है. 12 hp की मैक्सिमम पावर के साथ 11 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. इसके साथ-साथ इन दोनों मोटरसाइकिलों में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांशमिशन की सुविधा दी गई है.

Keeway SR 125 Price VS Bajaj Pulsar NS 125 Price 

भारतीय बाजार में Keeway SR 125 Price 1.19 लाख रुपये (Keeway SR 125 ex showroom Price) है, जबकि Bajaj Pulsar NS 125 Price की कीमत (Bajaj Pulsar NS 125 ex showroom Price) 1.04 लाख रुपये है.



Tags:    

Similar News