Jimny Automatic Vs Jimny Manual कौन का वेरिएंट है बेस्ट?
Jimny Automatic Vs Jimny Manual Which variant is best: मारुती सुजुकी की 4 Wheel Drive SUV, Jimny का मैन्युअल वेरिएंट अच्छा है या आटोमेटिक?
Jimny Automatic Vs Jimny Manual: Auto Expo 2023 में पेश हुई Maruti की 4x4 SUV Jimny अगले महीने से शोरूम में अवेलबल होगी। Maruti Jimny को खरीदने के लिए हजारों एडवांस बुकिंग हो चुकी हैं और लगातार हो रही हैं. हाल ही में Maruti Suzuki Jimny की ARAI Certificate Mileage Report सामने आई है. कार अभी बाजार में पेश नहीं हुई है फिर भी लोगों को यह जानना है कि Jimny का कौन सा वेरिएंट्स खरीदना ज़्यादा बेहतर है? Jimny Automatic खरीदना अच्छा है या jimny Manual? तो आइये जानते Jimny Automatic Vs Jimny Manual Which One Is Best
बता दें कि Jimny में 1.5 Ltr, नेचुरली एस्पिरेटेड K15B पेट्रोल पॉवर्ड इंजन मिलता है. यह 5 Speed मैन्युअल और 4 Speed Automatic गियर बॉक्स के साथ आती है. अब मैन्युअल बेहतर है या आटोमेटिक आइये जानते हैं.
Jimny Automatic Vs Jimny Manual Mileage
Jimny Manual Mileage
Maruti Suzuki Jimny ARAI Certificate Mileage Report की माने तो SUV का मैन्युअल वेरिएंट 16.94 Kmpl का माइलेज देती है. जो Maruti Brezza ने कम है यह कार मैन्युअल टट्रांसमिशन में 20.15 Kmpl का माइलेज देती है
Jimny Automatic Mileage:
Maruti Suzuki Jimny ARAI Certificate Mileage Report के हिसाब से Jimny Automatic ट्रांसमिशन का माइलेज 16.39 Kmpl है. जबकि Brezza का आटोमेटिक मॉडल 19.8 Kmpl का माइलेज देता है.
देखा जाए तो Jimny AT और Jimny Manual के माइलेज में कोई ज़्यादा फर्क नहीं है. फर्क सिर्फ गियरबॉक्स का है. AT में 4 Speed Gearbox मिलता ह और मेनुअल में 5 Speed.
मारुती की यह ऑफ़ रोड 4x4 SUV सिर्फ विदेशों में बिकती थी. जो अब इंडिया में अवेलबल होगी। इसकी सीधी टक्कर Force Gurkha और Mahindra Thar से होगी