बाजार में उतरने वाली है Hyundai की जबरजस्त इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 500KM
Hyundai's powerful electric car: हुंडई की IONIQ 5 का ग्लोबल डेब्यू इसी साल फ़रवरी में हुआ था, कार की परफॉर्मेंस और लुक दोनों धाकड़ है;
Hyundai IONIQ 5: हुंडई भारत में बिकने वाली कारों के निर्माताओं में सबसे प्रमुख है। जहाँ हुंडई की इलेक्ट्रिक कार कोना (Kona Electric) भारतीय बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर रही है वहीँ कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार पर सब की नज़र है। अब हुंडई अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में लांच करने वाली है। उस कार का नाम है Hyundai IONIQ 5.जो अगले साल तक इंडियन मार्केट में अपना जलवा बिखेरने वाली है।
हुंडई की आयोनिक 5 का ग्लोबल डेब्यू फरवरी 2021 में हुआ है और इसे काफी आधुनिक डिजाइन पर बनाया गया है. पैनी लाइन्स और छिपे हुए एलईडी टेललैंप्स इसे काफी अट्रैक्टिव लुक देते हैं. इस इलेक्ट्रिक SUV में ऑटो फ्लश डोर हैंडल और दमदार कैरेक्टर लाइन्स के साथ मिलती है. इसके केबिन में काफी जगह मिली है और इसकी अगली सीट्स को 140 mm तक पीछे झुकाया जा सकता है. SUV के केबिन में कई सारी जगहों पर रिसाइकिल किया हुआ सामान लगाया गया है.
Hyundai IONIQ 5 Specification
Hyundai IONIQ 5: आयोनिक 5 को हुंडई मोटर ग्रुप के BEV आर्किटैक्चर पर बनाया गया है जिसे इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्युलर प्लैटफॉर्म नाम दिया गया है. SUV के साथ बैटरी के लिए दो ऑप्शन दिए गए हैं, या तो 58 किलोवाट या फिर 726kwh है इसके अलावा मोटर के लिए भी दो ऑप्शन मिलते हैं, जिसमे एक सिंगल मोटर जो पिछले हिस्से में लगी होगी और दूसरा दोनों ओर लगाई गई दो मोटर्स. दोनों ओर मोटर वाले मॉडल के साथ इलेक्ट्रिक ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है जो कुल 225 किलोवाट या 301BHP ताकत और 605 NM पीक टॉर्क की पॉवर है. सिंगल चार्ज पर इसे 481 किमी तक चलाया जा सकता है और इसकी टॉप स्पीड 185kmph है
भारत में कब लांच होगी
हुंडई ने फ़िलहाल ये नहीं बताया है की उसकी नई इलेक्ट्रिक कार भारत के बाजार में कब लांच की जाएगी और ना ही इस कार की कीमत को रीवील किया गया है। हालांकि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि हुंडई अपनी Hyundai IONIQ 5 को अलगे साल तक लांच कर सकती है