हुंडई पेश करेगी 631KM की रेंज देने वाली कार, टेस्ला को देगी मात

Hyundai Ioniq 5 : हुंडई अपनी सर्वाधिक रेंज प्रदान करने वाली EV कार को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश करेगी।;

Update: 2022-12-21 10:29 GMT

Hyundai Ioniq 5 Specifications And Features : हुंडई मोटर्स ने अपनी लेटेस्ट EV Car Hyundai Ioniq 5 की प्री बुकिंग प्रारम्भ कर दी है। कम्पनी के द्वारा लांच की जानें वाली यह दूसरी इलेक्ट्रिक कार होने वाली है। इसकी कीमत का खुलाशा अभी नहीं हुआ है, ऑटो एक्सपो 2023 में कम्पनी ऑफिसियली इसकी घोषणा करेगी। Hyundai Ioniq 5 को कम्पनी इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म मैनुफैक्चर करने वाली है। आइये जानते हैं इस EV की खूबियां क्या होने वाली हैं?

Hyundai Ioniq 5 Specifications
Hyundai Ioniq 5 Battery Capacity

72.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक ऑफर किया गया है.

Hyundai Ioniq 5 Power

मोटर 214 bhp की मैक्सिमम पावर जनरेट करेगी। 

Hyundai Ioniq 5 Torque

350 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करेगी। 

Hyundai Ioniq 5 Dimension 

 लंबाई- 4,635mm, चौड़ाई- 1,890mm और ऊंचाई- 1,625mm होगी. इसका व्हीलबेस- 3,000mm का होगा.

Hyundai Ioniq 5 Color Variant 

तीन कलर ऑप्शन- मैट ग्रेविटी गोल्ड, ऑप्टिक व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल में आएगी

Hyundai Ioniq 5 Driving Range

फुल चार्ज की स्थिति में 631 किमी की रेंज प्रदान करेगी। 

Hyundai Ioniq 5 Charging Time

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुपर-फास्ट 350 kW DC चार्जर से सिर्फ 18 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। 

Hyundai Ioniq 5 Features

स्लाइडिंग सेंटर कंसोल, स्लाइडिंग ग्लोव-बॉक्स, लेवल 2 ADAS, दो 12.3-इंच स्क्रीन स्क्रीन (एक इन्फोटेनमेंट सिस्टम और एक इंस्ट्रूमेंट कंसोल), V2L (व्हीकल-टू-लोड) टेक्नोलॉजी, बोस का आठ-स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक, पावर्ड टेलगेट, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और पावर्ड फ्रंट सीट्स, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स और स्पेक देखने को मिलेंगे यह हुंडई की फ्लैगशिप EV कार होने वाली है। जो की लांच होने के बाद Kia EV6 और Volvo XC40 रिचार्ज जैसी इलेक्ट्रिक कारों की कम्पटीटर होगी।  

Tags:    

Similar News