Hyundai Exter Review In Hindi: हुंडई एक्सटर की कीमत, स्पेक्स, फीचर्स, कलर, माइलेज सब जानें

Hyundai Exter Compleate Specifications: हुंडई ने 5.99 लाख रुपए की Exter में 6 Airbag दिए हैं;

Update: 2023-07-11 08:44 GMT

Hyundai Exter Specification In Hindi: हुंडई इंडिया ने ऐसी मिनी SUV लॉन्च कर दी है जो मार्केट में मौजूद बाकी SUVs की डिमांड ध्वस्त कर सकती है. Hyundai Exter लॉन्च हो गई. है इस 6 लाख रुपए से कम कीमत में मिलने वाली Mini SUV में 6 Airbag दिए गए हैं जो Exter Base Model से लेकर Exter Top Model तक सेम है. वैसे इस SUV का मुकाबला Tata Punch की सेगमेंट वाली गाड़ियों से होना है लेकिन Exter के लुक्स और फीचर्स से टक्कर ले पाना फ़िलहाल दूसरी कंपनियों की गाड़ियों के बस की बात नहीं है. 


Hyundai Exter Review In Hindi 

Hyundai Exter Top Variant में 40+ सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. जबकि Exter Second Top में 26+ सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. Exter में ड्यूल डैश कैम, हिंग्लिश वॉइस कमांड सपोर्ट और Home To Car Alexa के साथ 60+ BT Speakers लिंक कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं. 

Hyundai Exter Booking Amount: 

8 मई से इस कार के लिए बुकिंग ओपन हुई थी, आप 11 हजार रुपए का टोकन मनी देकर इसे बुक कर सकते हैं. कंपनी Exter खरीदने पर 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी दे रही है. 

Hyundai Exter Specifications 

  • Hyundai Exter Engine: कार में 4 सिलेंडर के दो ऑप्शन मिलते हैं. पहला 1.2L naturally aspirated Kappa petrol engine जो E-20 Petrol पर भी चलेगा और दूसरा 1.2L bi-fuel Kappa Petrol CNG engine 
  • Hyundai Exter Power And Torque: इंजन 82bhp की पावर और 113nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है 
  • Hyundai Exter Transmission: कार के इंजन को 5-Speed Gearbox के साथ ट्यून किया गया है, कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (5MT) और स्मार्ट AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स मिलता है. 
  • Hyundai Exter Mileage: 19.4kmpl (MT) and 19.2kmpl (AMT)
  • Hyundai Exter Colors: यह 9 चटक रंगों में अवेलबल है जिसमे Fiery Red, Ranger Khaki, Starry Night, Ranger khaki with black roof, Cosmic blue with abyss black roof, Cosmic Blue, Atlas White, Titan Grey, Atlas white with abyss black roof ऑप्शन हैं 

Hyundai Exter Look And Design 


Hyundai Exter Exterior: कार के फ्रंट में 'H' शेप्ड LED DRLs के साथ ब्लैक स्ट्रिप लाइट, नई डिज़ाइन वाली ग्रिल और उसमे LED प्रोटेक्टर हेडलैम्प, डायमंड-कट अलॉय व्हील, फ्लोटिंग रूफ डिजाइन, ब्रिज-टाइप रूफ रेल्स और साइड बॉडी क्लैडिंग मिलता है. 

Hyundai Exter Interior 


कार के इंटीरियर में i10 जैसा डैशबोर्ड मिलता है, जिसमे Android Auto, Apple Carplay, Hyundai Blue Link से कनेक्टेड 60+फीचर्स के साथ 8.0 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इनबिल्ट नेविगेशन, 10 लोकल और 2 गोलबल लैंग्वेज कस्टमाइजेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं. इन सब के अलावा डिजिटल क्लस्टर ड्राइव स्टेटिक्स, पार्किंग डिस्टेंस, ओपेन डोर, सनरूफ ओपन, सीटबेल्ट रिमाइंडर डिस्प्ले मिलता है 

Hyundai Exter Features 


कार में कनेक्टेड फीचर्स सेफ्टी और सिक्योरिटी, रिमोट सर्विसेज, लोकेशन बेस्ड सर्विसेज, व्हीकल डायग्नोस्टिक्स और वॉयस असिस्टेंस मिलता है. एम्बेडेड वॉयस कमांड बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के भी काम करेगा, यस कमांड के साथ स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ और डुअल (फ्रंट और रियर) कैमरे के साथ डैशकैम, 2.31 इंच का LCD डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं 

Hyundai Exter Safety Features 

कार में 6 एयरबैग मिलते हैं, यह :सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग देने वाली भारत की पहली मिनी SUV है. इसमें TPMS (हाईलाइन) और बर्गलर अलार्म, हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन, ऑटो हेडलैंप, चाइल्ड ISOFIX सीट, रियर डिफॉगर और रियर पार्किंग कैमरा, ESC, VSM, HAC, EBD, ABS और ESS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं 

Hyundai Exter All Model Price  

  • Hyundai Exter Base Model Price: 5,99,900 रुपए 
  • Hyundai Exter S price: 7,26,990 रुपए 
  • Hyundai Exter SX Price: 7,99,990 रुपए 
  • Hyundai Exter SX (O) Price: 8,63,990 रुपए 
  • Hyundai Exter SX (O) Connect Price: 9,31,990 रुपए 
  • Hyundai Exter Smart Auto Price: 7,96,980 रुपए 
  • Hyundai Exter CNG Price: 8,23,990 रुपए 





Tags:    

Similar News