Hyundai की 480KM चलने वाली EV कार, 18 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी

Hyundai ioniq 5 Specifications And Features : हुंडई ने इण्डिया में अपनी सेकंड EV कार को लॉन्च कर दिया है।;

Update: 2022-11-30 06:52 GMT

Hyundai ioniq 5 Specifications And Features : हुंडई ने इण्डिया में अपनी सेकंड EV कार को लॉन्च कर दिया है। इसके पहले Hyundai ने अपनी इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) Hyundai Kona को लांच किया था। ioniq 5 की बात करें तो यह अपनी जबरजस्त रेंज जो की 450 किलोमीटर से भी अधिक है और बहुत ही कम समय में चार्ज होने के कारण भी इन दिनों चर्चा में है। भारत में इस कार की बुकिंग कम्पनी 20 दिसंबर से शुरू करने वाली है। Hyundai की न्यू Electric Car के बारे में Details में आपको जानकारी देंगे। हालांकि यह यूरोपीय देशों में पहले से ही बिक रही है। भारत में इसकी लॉन्चिंग की जानकारी ऑटो एंड टेक जर्नलिस्ट विशाल अहलावत ने दी है। 

Hyundai ioniq 5 Specifications 

  • Hyundai ioniq 5 Battery : दो वेरिएंट में 58 kWh और 72.6 kwh के बैटरी पैक के साथ भारत में लांच हो सकती है। 
  • Hyundai ioniq 5 Charging Time : 350 kW DC फास्ट चार्जर के साथ आएगी जिसके उपयोग से  बैटरी पैक को 18 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. वहीं कम्पनी का दावा है की उपयोगकर्ता को 100 किलोमीटर की रेंज के लिए मात्र 5 मिनट ही चार्ज करना होगा। 
  • Hyundai ioniq 5 Top Speed : 185kmph
  • Hyundai ioniq 5 Acceleration (0-100 kph) : 8.5 सेकेंड्स  
  • Hyundai ioniq 5 Seating : 5 Seats
  • Hyundai ioniq 5 Riding Range : छोटे बैटरी पैक वेरिएंट में 385 किलोमीटर की रेंज व बड़े बैटरी पैक के साथ 480KM की रेंज प्रदान करती है। 
  • Hyundai ioniq 5 Booking : इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू होगी। 
  • Hyundai ioniq 5 Price : भारत में इस EV कार की शुरूआती कीमत 50 लाख रूपए एक्स शो रूम हो सकती है। 
  • Hyundai ioniq 5 Competitor : भारत में लॉन्चिंग के बाद यह इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 और Volvo XC40 Recharge को सीधे तौर पर टक्कर देगी। 
Tags:    

Similar News