Hyundai ने अपनी 3 पॉपुलर कारों को किया Discontinue, जानिए कौन सी कारें हैं शामिल
साउथ कोरियन कार कंपनी Hyundai ने भारत में अपने 3 वेरिएंट को Discontinue करने का फैंसला लिया है. ये सभी 3 कारें भारत में काफी पॉपुलर हैं, बाव
साउथ कोरियन कार कंपनी Hyundai ने भारत में अपने 3 वेरिएंट को Discontinue करने का फैंसला लिया है. ये सभी 3 कारें भारत में काफी पॉपुलर हैं, बावजूद इसके Hyundai इन्हे Discontinue करने जा रही है.
जिन कार वैरिएंट्स को Hyundai डिसकंटिन्यू करने जा रही है, उनमें पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue 1.0L Turbo S MT के साथ ही हैचबैक सेगमेंट में Santro 1.1 MT Corporate, Santro 1.1 AMT Corporate, Grand i10 NIOS 1.2 MT Corporate, Grand i10 NIOS 1.2 AMT Corporate जैसी कारें शामिल हैं.
किस वजह से Discontinue कर रही है Hyundai
दरअसल, Hyundai का मानना है कि Venue, Santro और Grand i10 Nios भारत में पॉपुलर तो हैं, लेकिन गत वर्ष इनके लिमिटेड एडिशन्स मॉडल की विक्री बेहद कम हुई हैं और ऐसी स्थिति में डिसकंटिन्यू करना ही बेहतर ऑप्शन होता है. जिन वेरिएंट को डिसकंटिन्यू करने का प्लान है वे सभी लिमिटेड एडिशन मॉडल की कारें थीं. फेस्टिव सीजन के बावजूद भी इन कारों की उतनी विक्री नहीं हो रही है, जितना कंपनी ने आंकलन किया था.
Fiat Chrysler भारतीय यूनिट में करेगा $ 250 मिलियन का निवेश
कंपनी ने इस सम्बन्ध में डीलरों को भी सूचना दे दी है. कंपनी ने डीलरों से कहा है कि Venue, Santro और Grand i10 Nios के Limited Edition के जितने भी स्टॉक हैं उतनी ही बुकिंग लें. इससे अधिक की बुकिंग न लें.
अगर आप भी इन कारों को लेने का विचार कर रहें हैं तो फ़ौरन ले लें, क्योंकि लिमिटेड एडिशन का प्रोडक्शन भी लिमिटेड ही होता है, इसके बाद कहीं आपको देर न हो जाए.