HOP OXO Electric Bike: सिंगल चार्ज में 150 Km की रेंज देने वाली OXO इलेक्ट्रिक बाइक
HOP OXO Electric Bike Price: HOP कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक HOP OXO और HOP OXO X को लॉन्च कर दिया है
HOP OXO Price: इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता कंपनी HOP ने भारत में अपनी नई इलेक्टिक बाइक (Electric Bike) HOP OXO और एडवांस वेरिएंट HOP OXO X को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि OXO और OXO X दोनों बाइक की रेंज सिंगल चार्ज में 150 Km है. वहीं सिर्फ 4 सेकेंड में यह बाइक 0 से 40 Kmph की स्पीड पकड़ लेती है.
HOP ने दो वेरिएंट में लॉन्च की इलेक्ट्रिक बाइक
HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी ने अपनी OXO के दो वेरिएंट पेश किए हैं जिसमे HOP OXO और HOP OXO X शामिल है. इन बाइक्स मेंHOP OXO X में इको, पॉवर, स्पोर्ट्स और टर्बो टोटल चार तरह के राइडिंग मोड़ मिलते हैं. जबकि OXO में टर्बो मोड़ कर छोड़ कर बाकी तीनो ऑप्शन मिलते हैं. इलेक्ट्रिक बाइक के हर मोड़ में अलग-अलग स्पीड और अलग-अलग रेंज मिलती है
HOP OXO Charging Time
HOP OXO और HOP OXO X को 4 घंटे से भी कम वक़्त में 80% तक चार्ज किया जा सकता है. कंपनी का कहना है पोर्टेबल स्मार्ट चार्जर से किसी भी 16 एम्पियर पॉवर सॉकेट की मद से इसे चार्ज किया जा सकता है. दोनों बाइक को फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है
HOP OXO Top Speed:
दोनों बाइक की टॉप स्पीड 80-90 के बीच में है. और 4 सेकेंड्स में बाइक 0 से 40 की स्पीड पकड़ लेती है
HOP OXO Features:
बाइक में 4G कनेक्टिविटी और एक पार्टनर मोबाइल ऐप मिलता है जो स्पीड कंट्रोल, जियो फेंसिंग, एंटी थेफ़्ट सिस्टम और राईड स्टैटिस्टिक्स के बारे में जानकारी देता है
HOP OXO Price: इस बाइक की कीमत एक्स शो रूम कीमत के अनुसार 1,24,999 रुपए है