Honda Upcoming 100cc Bike In India 2022: होंडा लांच करने जा रही ₹70 हजार की सबसे सस्ती 100cc बाइक, Hero Splendor और HF Deluxe को देगी मात, जाने इंजन और माइलेज
Honda Upcoming 100cc Bike: Honda एक बार फिर शानदार 100cc बाइक को लांच करने की तैयारी कर रहे है.
Honda Upcoming 100cc Bike Launch In India: Honda एक बार फिर शानदार 100cc बाइक को लांच करने की तैयारी कर रहे है. आपको बता दे की हाल ही में इसकी जानकारी सोशल मीडिया में वायरल हो गई है. हौंडा लगातार नए सेगमेंट की बाइक बाजार में लांच कर रहा है. अभी हाल ही में Splendor Plus XTEC को लॉन्च किया गया था जो काफी पसंद के साथ रिकॉर्ड तोड़ मार्केट में बिक रही है.
honda 2 wheelers india
होंडा के अध्यक्ष, सीईओ और प्रबंध निदेशक, अत्सुशी ओगाटा ने इस बात का खुलासा किया था कि कंपनी एक सस्ते मॉडल पर काम कर रही है। उम्मीद है कि इसे 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि नए मॉडल की कीमत 70 हजार रुपये से भी कम हो सकती है।
honda to launch cheapest 100cc bike
बात इंजन की कुछ रिपोर्ट्स में इस बात की जानकारी मिली है कि होंडा अपनी नई बाइक में 110cc का इंजन दे सकती है, यही इंजन इस समय कंपनी की CD 110 ड्रीम और Livo को पावर देता है। यह इंजन 7,500rpm पर 8.7bhp की पावर और 5,500rpm पर 9.3Nm की टार्क जेनरेट करता है। माना जा रहा है कि नए मॉडल में लगने के बाद यह इजन कम पावर जनरेट कर सकता है लेकिन इसकी माइलेज में जरूर इजाफा देखा जा सकता है। लेकिन खबर यह भी आ रही है कि कंपनी नए मॉडल में एक नया 100cc इंजन भी शामिल कर सकती है।