Hero की अपकमिंग बाइक्स एंड स्कूटर, जानें फीचर्स और लांच डेट

Hero Upcoming Bikes And Scooters : हीरो मोटोकॉर्प इस साल के अंत और 2023 की शुरुआत में ही इन स्कूटर्स और बाइक को लांच करने वाला है।

Update: 2022-11-15 10:47 GMT

Hero Upcoming Bikes And Scooters Specifications And Launch Date : भारत की दिग्गज बाइक निर्माता कम्पनी हीरो मोटोकार्प जल्द ही 1 लाख रूपए से 2.5 लाख रूपए के बीच अपनी बाइक्स और स्कूटर को लांच करने वाला है, Hero Motocorp अपनी किन Bikes और Scooters को लांच करने वाली है उसकी जानकारी हम आपको पहले से बताने वाले हैं, हीरो कम्पनी अपने पोर्टफोलियो में इन बाइक्स को एड करेगी- Hero Maestro Xoom 110, Hero eMaestro, Hero XPulse 400, Hero Xtreme 400S. 

Hero Maestro Xoom 110

हीरो इस ओर से अपकमिंग स्कूटर (Hero Upcoming Scooter) की बात करें तो Hero Maestro Xoom 110 को कम्पनी जल्द ही लांच कर सकती है। मीडिया में उपलब्ध जानकारी के आधार पर इस स्कूटर का इंजन 110.9 cc होगा। जो की 8.15 PS की पावर जनरेट करेगा और 8.75Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करेगा। इसकी अनुमानित कीमत 75,000 रूपए एक्स शो होगी। इस महीने के अंत तक लांच हो सकती है। 

Hero eMaestro 

यह हीरो की ओर से आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी (Hero Upcoming Electric Scooter), जिसकी एक्स शो रूम कीमत 1 लाख रूपए होगी (Hero eMaestro Price) । सिंगल चार्ज में यह स्कूटर 85km का रेंज प्रदान करेगी।  इसमें 6kW की बैटरी होगी जो की 26Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगी। जनवरी 2023 तक लांच हो सकती है (Hero eMaestro Launch Date)। 

Hero XPulse 400

यह बाइक एक एडवेंचर टूरर बाइक होने वाली है, जो की रॉयल एनफील्ड की हिमालयन और KTM 390 Adventure की कॉम्पिटिटर होगी। इसका इंजन 450 cc होगा जो की 50 PS की पावर जनरेट करेगा। Hero XPulse 400 की लॉन्चिंग प्राइस 2 लाख 70 हजार रूपए एक्स शो रूम होगी (Hero XPulse 400 Price) , जो की फरवरी 2023 तक लांच हो सकती है। 

Tags:    

Similar News