Hero Super Splendor: सिर्फ 19 से 28 हजार में घर ले आए हीरो सुपर स्प्लेंडर, ये है पूरी डिटेल

Hero Super Splendor: सिर्फ 19 से 28 हजार में घर ले आए हीरो सुपर स्प्लेंडर, ये है पूरी डिटेल! Hero Super Splendor brought home in just 19 to 28 thousand, here is the complete detail;

Update: 2022-04-20 06:03 GMT

Hero Super Splendor Second Hand Price: हीरो सुपर स्प्लेंडर हर भारतीय की शान है क्योकि देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली यही बाइक है. इन दिनों बाजार में इसकी कीमत 79,600 रुपये है. 100 CC इंजन वाली ये बाइक लोगो के बीच काफी फेमस है. आज हम आपको Hero Super Splendor महज 19 हजार से 28 हजार के बजट में बताने जा रहे है. ये बाइक मार्केट की कीमत से सीधे तौर पर 30000 रूपए कम में मिल जाएगी. 

आज हम आपको उन वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे है जिसमे Hero Super Splendor बेहद कम कीमत में मिल रही है. चलिए जानते है इन वेबसाइट के बारे में..

-2011 मॉडल की Hero Super Splendor OLX वेबसाइट पर मिल रही है. इसे तौफीक नाम के यूजर बेच रहा है. उसने इस बाइक की कीमत 18,999 रुपये रखी है.

-वही 2010 के मॉडल की Hero Super Splendor की बात करे तो ये महज 26,520 रुपये में DROOM वेबसाइट परमिल रही है.  

-वही QUIKR वेबसाइट पर 2012 मॉडल की बाइक को महज 27,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इस बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप साइट में जा सकते है. 


Hero Super Splendor की डिटेल भी जानते है 

Hero Super Splendor की बात करे 124.7 सीसी का सिलेंडर इंजन दिया गया है. यह इंजन 10.8 पीएस की पावर और 10.6 एनएम का टार्क पैदा करता है. इस इंजन के लिए 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. 


Tags:    

Similar News