Hero Passion Plus Price: E-20 पेट्रोल में चलने वाली हीरो पैशन प्लस लॉन्च हो गई, जानें कीमत और स्पेक्स

Hero Passion Plus Specifications: 2023 Hero Passion Plus का माइलेज और कीमत जानकर आप खुश हो जाएंगे

Update: 2023-06-12 07:09 GMT

Hero Passion Plus Review: Hero Motocorp ने अपनी 100cc सेगमेंट की पॉपुलर बाइक Hero Passion का नया मॉडल Hero Passion Plus 2023 लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने तीन साल बाद पैशन का नया मॉडल लॉन्च किया है. 2020 ने Hero Passion का प्रोडक्शन बंद कर दिया था क्योंकी यह बाइक BS6 नॉर्म्स पूरे नहीं कर पा रही थी. 

Hero Passion Plus अब BS6 फेज-2 नॉर्म्स के अनुसार अपडेट हो गई है. बाइक अब E-20 पेट्रोल पर भी चलेगी। आइये इस बाइक की कम्प्लीट डिटेल्स जानते हैं 

Hero Passion Plus Specifications 

  • Hero Passion Plus Engine: हीरो पैशन प्लस में कंपनी ने 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है
  • Hero Passion Plus Power And Torque: इंजन 7.9 bhp की पॉवर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। 
  • Hero Passion Plus Fuel Type: इंजन BS6 फेज 2 नॉर्म्स के अनुसार तैयार किया गया है, जो E20 फ्यूल पर चल सकता है।
  • Hero Passion Plus Transmission: 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स
  • Hero Passion Plus Mileage: कंपनी 60kmpl का दावा करती है 
  • Hero Passion Plus Tyres: बाइक का फ्रंट टायर 130mm है जिसमे ड्रम ब्रेक मिलता है और रेयर भी 130mm का है जिसमे डिस्क ब्रेक का ऑप्शन मिलता है. 

Hero Passion Plus Features: 

नई हीरो पैशन प्लस में बहुत कुछ नया देखने को मिलता है. पैशन प्लस में BS6 फेज-2 नॉर्म्स के अनुसार अपडेटेड इंजन दिया है, डिजाइन में किसी भी प्रकार के बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन बॉडी के पैनल में कुछ नए ग्राफिक्स मिलते हैं। कम्फर्ट फीचर की बात करें तो इसमें Telescopic Front Forksऔर रियर में Dual spring-loaded shock absorbers दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक में IBS के साथ ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।  

Hero Passion Plus Price 

नई हीरो पैशन प्लस में की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 75,131 रुपए है, जो ऑन रोड 85000 तक मिल सकती है.  


Tags:    

Similar News