Force Gurkha vs Mahindra Thar : थार और गोरखा का कम्पेरिजन जानें कौनसी कार है बेहतर
Mahindra Thar vs Force Gurkha : महिंद्रा थार और गोरखा में बेहतर कौन है?, थार और गुरखा में ज्यादा पॉवरफुल कौन सी है?;
Force Gurkha vs Mahindra Thar Comparison In Hindi : महिंद्रा की थार और फोर्स की गुरखा दोनों ही गाड़ियां 20 लाख से कम की कीमत पर आने वाली शानदार ऑफरोडर कार हैं (Best Off- Road Cars) हैं। साथ ही दोनों ऑफरोडर कार अफोर्डेबल लाइफस्टाइल एसयूवी सेगमेंट में आती हैं. लेकिन दोनों में कौनसी की कार बेहतर है (Force Gurkha vs Mahindra Thar) यह जानना थोड़ा मुश्किल काम है क्योंकि दोनों में बहुत सी समानताएं होने के बावजूद काफी सारी अपनी खूबियां हैं। जिन्हे हम जानकर दोनों के बीच तुलनात्मक अवलोकन करने वाले हैं।
Mahindra Thar Review In Hindi
महिंद्रा की थार काफी ज्यादा अच्छी रोड प्रजेन्स के साथ आती है, जो की देखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लगती है। नई महिंद्रा थार एसयूवी (New Mahindra Thar SUV) अपने पिछले वर्जन की तुलना में ज्यादा मस्कुलर दिखती है.
Mahindra Thar Dimension : 3,985 मिमी लंबी, 1,855 मिमी चौड़ी, 1,920 मिमी ऊँची है वहीं व्हीलबेस 2,450 मिमी का है।
Mahindra Thar Engine : 2184सीसी का 4 सिलेंडर इंजन
Mahindra Thar Power : 130bhp
Mahindra Thar Torque : 300nm
Mahindra Thar Transmission Type : ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
Mahindra Thar Gearbox : 6 स्पीड गियर्स
Mahindra Thar Ex Showroom Price : 13.59 lakh and Rs 16.29 lakh (ex-showroom).
Force Gurkha Review In Hindi
फाॅर्स गोरखा अपने सिग्नेचर डिजाइन को प्रभावित किये बिना रिवाइज्ड डिजाइन के साथ आती है। लेकिन पहले की तुलना में देखने में ये और भी ज्यादा आकर्षक है।
Force Gurkha Dimension : गोरखा की लंबाई 4,116 मिमी, चौड़ाई 1,812 मिमी, ऊंचाई 2,075 मिमी और इसका व्हीलबेस 2,400 मिमी है.
Force Gurkha Engine : 2596cc 4 सिलेंडर
Force Gurkha Power : 89.84bhp
Force Gurkha Torque : 250Nm
Force Gurkha Transmission Type : मैनुअल
Force Gurkha Gearbox : 5 Speed
Force Gurkha Ex Showroom Price : Rs 14.49 lakh (ex-showroom Delhi)
Force Gurkha vs Mahindra Thar Which Is Better
इसमें कोई शक नहीं की दोनों ही गाड़ियां ऑफरोडिंग के हिसाब से बेस्ट हैं लेकिन महिंद्रा थार निश्चित रूप से Force गुरखा की तुलना में अधिक पावरफुल और अधिक रोड प्रजेन्स के साथ आती है। और वहीं महिंद्रा की थार का इंटीरियर भी ज्यादा बढियां है। इसके साथ ही यह 6 स्पीड गियर्स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी आती है।