Electric Car: 19000 लोगों ने बुक कर डाली ये इलेक्ट्रिक कार, बिन चार्ज के दौड़ेगी नॉन स्टॉप

Sono Motors The Sion Electric: 19000 से ज्यादा लोगो ने The Sion इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग कर डाली.;

facebook
Update: 2022-07-30 05:39 GMT
GK News
  • whatsapp icon

Sono Motors The Sion Electric: आज हम जिस इलेक्ट्रिक कार की बात करने जा रहे है. वो वाकई में बेहद शानदार कार है. सबसे अच्छी बात इस कार में हमें ये लगी की बिन बिजली चार्ज के बिना भी इसे आप 112 KM दौड़ा सकते है. जी हां ये बेहद ही शानदार कार है. 19000 लोगो ने इस कार की बुकिंग कर डाली है. अभी तक इस कार को लांच तो नहीं किया गया है. लेकिन इसकी आहट बाजार में बवाल मचा रही है. शानदार फीचर और माइलेज के साथ इस कार को बाजार में उतारा जायेगा. इस कार को Sono Motars ने तैयार किया है. साथ ही कार का नाम The Sion दिया गया है. इस कार से  जुडी सारी जानकारी हम आपको इस लेख में बताने जा रहे है. 

बता दे की कुल 456 सौलर हाफ सेल को The Sion के बॉडी पैनल में लगाया गया है. स्टैंडर्ड 54 kWh LFP बैटरी (पिछले 35 kWh से ज्यादा) 305 किमी (190 मील) की रेंज प्रदान कर रही है, लेकिन सूर्य से उत्पन्न ऊर्जा औसतन प्रति सप्ताह करीब 112-245 किमी (70-152 मील) ज्यादा रेंज की सुविधा देगी. सोनो मोटर्स का सुझाव है कि जर्मन महानगरीय क्षेत्रों में ड्राइवर समान बैटरी क्षमता वाले समान सेगमेंट में अपने The Sion को पारंपरिक ईवी से चार गुना कम चार्ज करेंगे.

बैटरी 75 kW DC या 11 kW AC चार्जर को सपोर्ट करती है, जबकि इसकी चार्जिंग टेक्नोलॉजी The Sion को 11 kW तक के आउटपुट के साथ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, घरों या अन्य EV को पावर देने की सुविधा देती है. कंपनी ने पावर कम्पार्टमेंट में किसी भी बदलाव की जानकारी नहीं दी है, इसलिए हम अनुमान लगाते हैं कि स्पेक्स पिछले प्रोटोटाइप से लिया गया है इसकी मोटर 161 एचपी (120 किलोवाट / 163 पीएस) की पावर और 199 एलबी-फीट (270 न्यूटन मीटर टॉर्क) का टॉर्क जेनरेट करेगी.

The Sion का टारगेट 7 साल में 257,000 व्हीकल बनाने का है. इसका प्रॉडक्शन फिनलैंड में किया जाएगा. कंपनी को पहले ही अपने सोलर ईवी के लिए 19,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं. The Sion का टारगेट 25,476 डॉलर (करीब 20,17,571 रुपये) की कीमत तय करना है, जो मिडसाइज सेगमेंट में ऑनरशिप की सबसे कम कुल लागत में से एक में हो सकती है. ध्यान रहे पहले प्राइस टारगेट 16,000 डॉलर था, लेकिन यह आंकड़ा पिछले साल 25,000 डॉलर तक बढ़ा दिया गया था और मुद्रास्फीति के बावजूद स्थिर बना हुआ है.

Tags:    

Similar News