गेयर वाली इलेक्ट्रिक बाइक Matter 07 भारत में लॉन्च हो गई, जानें स्पेसिफिकेशन्स, रेंज और कीमत

Electric bike with gear In India: Matter 07 भारत की पहली गेयर वाली इलेक्ट्रिक बाइक है

Update: 2022-11-22 10:10 GMT

Matter 07 Bike Price: भारत में देश की पहली गेयर वाली इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike With Gear) लॉन्च हो गई. अहमदाबाद बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Matter Energy ने अपनी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक Matter 07 को पेश कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक बाइक में 4-Speed Gearbox मिलता है. 

Matter 07 Specification 

मैटर एनर्जी की नई गेयर वाली इलेक्ट्रिक बाइक Matter 07 में 5Kwh का बैटरी पैक मिलता है. इसमें एक्टिव लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी है. यह किसी स्पोर्ट्स बाइक जैसे लुक के साथ आती है. पावर अप (चार्ज) करने के लिए बाइक को 5A सॉकेट में प्लग किया जा सकता है. मोटरसाइकिल में सेफ्टी के लिए एक स्मार्ट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS) दिया गया है। साथ ही 5-लीटर स्टोरेज सेक्शन, थेप्ट डिटेक्शन, चार्जिंग परसेंटेज और राइड स्टेट्स जैसे कई इंपोर्टेंट स्पेसिफिकेशन भी हैं

  • Matter 07 Range:  इसे फुल चार्ज होने में 5 घंटे तक का समय लगता है। सिंगल चार्ज में यह बाइक 125 से 150 किलोमीटर तक चल सकती है
  • Matter 07 Power And Torque: Matter 07 को सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर से पावर मिलती है, जो रियर व्हील पर 14bhp और 520Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. 

Matter 07 Features 

इस बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. साथ ही दोनों व्हील्स में ड्यूल चैन ABS,  7.0 इंच का टच-एनेबल्ड LCD स्क्रीन,  डिस्प्ले में एंड्रॉइड और 4G कनेक्टिविटी मिलती है. डिस्प्ले टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, नोटिफिकेशन अलर्ट और म्यूजिक प्लेबैक दिखाता है। 

इस बाइक में स्मार्ट ऐप कंट्रोल जैसे रिमोट लॉक एंड अनलॉक, जियोफेंसिंग, लाइव लोकेशन ट्रैकिंग, व्हीकल हेल्थ मॉनिटरिंग, पुश नेविगेशन और कई फीचर्स हैं 

Matter 07 Price 

इस बाइक की बुकिंग 2023 के तिहामी से शुरू होगी और डिलेवरी अप्रैल से शरू हो जाएगी।  कंपनी ने अबतक इसकी कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है मगर ऐसी उम्मीद है कि इस बाइक की कीमत 1.5 लाख से ज़्यादा होगी 

Tags:    

Similar News