e-Scooter Ryder SuperMax लॉन्च, 100 Km की रेंज देता है, एंटी थेफ़्ट और Live Tracing जैसे फीचर मिलते हैं, कीमत आपके बजट में है
Ryder SuperMax Specifications: e-Scooter Ryder SuperMax को नोएडा की कंपनी Gemopai ने बनाया है;
Gemopai Ryder SuperMax: नोएडा बेस्ड कंपनी Gemopai ने भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Ryder SuperMax लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी के पुराने इलेक्ट्रिक स्कूटर Ryder का एडवांस वर्जन है जो पहले वाले स्कूटर की तुलना में ज़्यादा रेंज और पॉवर देता है. कंपनी ने इस बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई सारे फीचर्स से लैस किया है. आइये Ryder SuperMax के कम्प्लीट स्पेसिफिकेशन्स को जानते हैं.
Ryder SuperMax Specifications
Ryder SuperMax में BLDC Hub मोटर दिया गया है. जो मैक्सिमम 2.7 KW की पॉवर जनरेट करता है. Ryder SuperMax की Top Speed 60Kmph है. इसे चार्ज करने के लिए कंपनी साथ में 1.8KW का चार्जर देती है. जो दोनों ही AIS 156 के अनुरूप हैं. एक बार फुल चार्ज करने पर यह 100 Km की रेंज देता है.
Ryder SuperMax Features
Ryder SuperMax में कई सारे फीचर्स मिलते हैं. इसे आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. मोबाइल App से आप स्कूटर की बैटरी, स्पीड अलर्ट, सर्विस रिमाइंडर और रियल टाइम मॉनिटरिंग कर सकते हैं. इसके अलावा यह स्कूटर की करंट लोकेशन भी बताता है. साथ ही इसमें एंटी थेफ़्ट अलार्म लगा है. और इसमें डिस्क और ड्रम ब्रेक का ऑप्शन मिलता है.
इस स्कूटर में आप 150Kg तक का लोड ले सकते हैं. इसकी बैटरी चार्ज होने में 5-6 घंटे लगते हैं. कंपनी बैटरी पर 3 साल की वारंटी देती है. Ryder SuperMax की मोटर पॉवर 1600 वाट है.
Ryder SuperMax Price:
इस स्कूटर के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के कम्पेरिजन में कीमत बहुत कम है. कंपनी ने इसे 79,999 रुपए में बेचना तय किया है. आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर सिर्फ 2999 रुपए देकर इसकी एडवांस बुकिंग कर सकते हैं. Ryder SuperMax शो रूम तक 10 मार्च तक पहुंच जाएंगी