Datsun Go का BS6 मॉडल भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Nissan (निसान) की Datsun GO (डैटसन गो) कार का BS6 मॉडल कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में नई Datsun GO BS6 को 3.99 लाख रुपए

Update: 2021-02-16 06:22 GMT

Auto desk| जापानी कार कंपनी Nissan (निसान) की Datsun GO (डैटसन गो) कार का BS6 मॉडल कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है। Nissan India (निसान इंडिया) ने भारतीय बाजार में नई Datsun GO BS6 को 3.99 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। बता दें ​कि यह एक 5 सीटर कार है।

यह कार रूबी रेड, ब्रॉन्ज ग्रे, एम्बर ऑरेंज, क्रिस्टल सिल्वर, विविड ब्लू और ओपल व्हाइट जैसे 6 कलर विकल्प के साथ उपलब्ध है। इस कार के साथ दो साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी जा रही है, जिसे पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है।

भारत में लॉन्च हुई Huawei Watch 2e, जानिए कीमत और फीचर्स

ENGINE AND POWER BS6 Datsun Go में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 77 PS की पावर और 104 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ आता है।
SAFETY FEATURES सेफ्टी का ख्याल रखते हुए BS6 Datsun GO के सभी वेरिएंट में ABS दिया गया है। वहीं इसके टॉप वेरियंट्स में ड्राइवर साइड एयरबैग भी दिया गया है। इसके अलावा सुरक्षा फीचर्स तहत इसमें सीटबेल्ट रिमाइंडर, ईबीडी, ब्रेक एसिस्ट, हाई-स्पीड वार्निंग और रियर पार्किंग सेंसर्स भी दिए गए हैं। इसमें रिमोट लॉक के साथ सेंट्रल लॉकिंग के साथ पावर स्टीयिरंग की सुविधा दी गई है।
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:  FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News