Honda CB300F vs BMW G 310 R: जानें दोनों में कौन है दमदार

Honda CB300F vs BMW G 310 R : होंडा CB300F और BMW G 310R में कौन है बेहतर? जानें।

Update: 2022-11-19 09:52 GMT

Honda CB300F vs BMW G 310 R : होंडा ने 300cc Segment के अंदर अपनी स्ट्रीटफाइटर बाइक को लांच कर दिया है. जो की युवाओं के लिए खास तौर पर लांच की गई है। वहीं भारतीय बाजार में 300cc Segment में पहले से ही BMW G 310R मौजूद है. और खास बात यह है कि दोनों ही प्रीमियम नेकेड बाइक्स हैं।  दोनों ही बाइक्स के इंजन, पावर, टॉर्क, लुक्स, फीचर्स आदि का कम्पेरिजन के माध्यम से तुलनात्मक अवलोकन करेंगे (Honda CB300F vs BMW G 310 R Comparison)।  

Comparison Between Honda CB300F vs BMW G 310 R 

Honda CB300F vs BMW G 310 RCB300F Design 

Honda CB300F मस्कुलर लुक्स के साथ आती है, जो की हॉर्नेट 2.0 से मिलती हुई लगती है। डिजाइन में अधिक बदलाव नहीं हैं। वहीं बात करें BMW G 310 R की बात करें तो इसके जैसे किलर लुक्स और रोड प्रजेंस किसी अन्य बाइक में नहीं मिलते हैं. यह मस्कुलर टैंक के साथ आती है जो की इसकी अपील को और बढ़ा देती है।    

Honda CB300F vs BMW G 310 R Engine And Power 

Honda CB300F में 293 cc, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। जो की 23.8BHP की पावर और 25.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं G 310 में TVS Apache RR 310 वाला 313 cc का ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है जो की 33.52 bhp का पावर और 28 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Honda CB300F vs BMW G 310 R GearBox 

दोनों ही बाइक्स में 6-स्पीड गियरबॉक्स मिल जाते हैं, जो की स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ आते हैं। 

Honda CB300F vs BMW G 310 R Suspension

दोनों ही बाइक्स के फ्रंट में यूएसडी फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप मिलते हैं. और टायर भी सेम साइज के दिए हैं दोनों बाइक्स के फ्रंट व्हील 110/70 जबकि पीछे रियर व्हील 150/60 है।

Honda CB300F vs BMW G 310 R Price  

Honda CB300F की कीमत 2.26 लाख रुपये और BMW G 310 R की कीमत 2.70 लाख रुपये एक्स शो रूम है।   

Tags:    

Similar News