मारुती अर्टिगा और किया कैरेन्स की टेंशन बढ़ाने आ रही है Citroen की 7-सीटर MPV
Citroen 7 Seater MPV : भारतीय ऑटो बाजार में जल्द ही एक और 7 Seater Car लांच हो सकती है।;
Citroen 7 Seater MPV : भारतीय ऑटो बाजार में जल्द ही एक और 7 Seater MPV लांच हो सकती है, और यह एमपीवी Citroen की ओर से आने वाली है। इस सेगमेंट में पहले से ही दो कारों ने अपना कब्ज़ा जमा रखा है जो की मारुती की एर्टिगा और किया की ओर से आने वाली किया कैरेन्स है। और इन दोनों को टक्कर देने के लिए ही Citroen 7 Seater MPV लांच करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है, फ्रंट और बैक प्रोफाइल से यह C3 की तरह दिखाई देने वाली है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो बड़े साइज में होने के बावजूद इसका लुक Citroen C3 Hatchback के समान दिखाई देगा। और मिलने वाले सुविधाओं में भी यह समान हो सकती है।
Citroen 7 Seater MPV Specifications
- डिजाइन
सिट्रोएन 7 सीटर कार काफी ज्यादा बीफी और बल्की लुक के साथ आने वाली है, जिसकी रोड प्रजेन्स प्रतिद्वंदी कारों की तुलना में काफी जबरजस्त होने वाली है।
- इंजन
सिट्रोएन की C3 1.2 लीटर के दो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। जिसका एक इंजन टर्बोचार्ज और दूसरा इंजन नेचुरली एस्पिरेटेड है. जो की 108hp की पावर जनरेट करता है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है यह कार पहले से अधिक पावरफुल होने वाली है।
- ट्रांसमिशन
टर्बोचार्ज्ड इंजन के लिए 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिए जा सकते हैं।
- फीचर्स
MPV के अंदर के लेआउट और फीचर्स C3 हैच के समान होने की संभावना है. इसका टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डैशबोर्ड डिजाइन, सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील भी सी3 की तरह ही हो सकते हैं।
- कंपटीटर
यह SUV सीधे तौर पर Maruti Ertiga, Kia Carens और Renault Triber को कड़ी टक्कर देने वाली है।
- कीमत
भारत में 9 लाख रूपए से 15 लाख रूपए के बीच लांच हो सकती है।