Cheapest Electric Car : मात्र 4 लाख रूपए में लांच होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में 200 KM चलेगी

PMV EaS-E Price And Features : देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार एक माइक्रो-इलेक्ट्रिक कार होगी। जिसे की मुंबई बेस्ड स्टारप PMV Electric लांच करने जा रही है।

Update: 2022-11-16 10:11 GMT

PMV EaS-E Specifications, Features And Price : देश की सबसे सस्ती Electric Car की बात करें तो हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी टाटा टियागो इलेक्ट्रिक लांच की थी जिसकी कीमत 8 लाख रूपए से भी ज्यादा है। लेकिन अब इसकी आधी कीमत में PMV Electric अपनी Electric Car लांच करने जा रही है। जिसका नाम PMV EaS-E है। इस कार को 16 नवम्बर को लांच किया जाना है, जो की एक माइक्रो इलेक्ट्रिक कार है, इस कार में आगे की तरफ एक सीट और पीछे की तरफ भी 1 सीट होने वाली है, जबकि इसमें दरवाजों की संख्या चार होगी। मतलब PMV कम्पनी इलेक्ट्रिक कार्स की एक अलग सेगमेंट तैयार करने जा रही है. 

PMV EaS-E Specifications

PMV EaS-E Kerb Weight : इस इलेक्ट्रिक कार का कर्ब वेट 575Kgs का है। 

PMV EaS-E Top Speed : 70kmph

PMV EaS-E Range : 160km/ Charge

PMV EaS-E Charging Time : 4 घंटे 

PMV EaS-E Battery Capacity : 10kwh

PMV EaS-E Launch Launch Date : 16 नवम्बर 2022 

PMV EaS-E Price : इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 4 लाख रूपए से 5 लाख रूपए के बीच होने वाली है। 

PMV EaS-E Features 

इस इलेक्ट्रिक कार की चेसिस हाई टेंसाइल ट्यूबलर स्पेस फ्रेम में है।  ट्रैफिक में ड्राइव करने के लिए इसमें फ़ीट फ्री ड्राइविंग मोड मिलता है। क्रूज कंट्रोल, रिमोट पार्किंग असिस्ट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, सीट बेल्ट्स, LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिमोट कीलेस एंट्री, पावर विंडोज, रियर व्यू कैमेरा, AC, और LED हेडलैम्प्स आदि फीचर्स मिल जाते हैं। इसके साथ ही फ्रंट में डिस्क ब्रेक और डेटाइम रनिंग लाइट्स मिल जाती हैं। 

Tags:    

Similar News