सस्ता और ज़्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X, सिंगल चार्ज में 146 Km की रेंज, जानें स्पेक्स और प्राइज़

Cheap and high range electric scooter Ather 450X: बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Ather Energy ने सस्ता और ज़्यादा रेंज देने वाला e-Scooter लॉन्च किया है

Update: 2023-04-15 07:32 GMT

Cheap and high range electric scooter: बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Ather Energy ने अपना सस्ता और ज़्यादा रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने एक साथ दो वेरिएंट Ather 450X और Ather 450X Pro को पेश किया है. हालांकि कंपनी ने Ather 450 Plus वेरिएंट को अपने फोर्टफोर्लियो से हटा दिया है 

Ather 450X को दो ट्रिम में मार्केट में लॉन्च किया गया है. आप इस स्कूटर में Pro Pack का इस्तेमाल करके इसकी रेंज और चार्जिंग टाइम को बढ़ा-घटा सकते हैं. इसके अलावा प्रो पैक में कई सारे फीचर्स मिलते हैं जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे 

Ather 450X Specifications 

इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.7KW का लिथियम अयान बैटरी पैक मिलता है. कंपनी ने बैटरी की वारंटी को भी 5 साल या 60 हजार किमी कर दिया है. कंपनी दावा करती है कि  5 साल इस्तेमाल के बाद भी इस स्कूटर की बैटरी 70% तक की रेंज देगी। 

Ather 450X की रेंज की बात करें तो कंपनी दावा करती है कि एक बार चार्ज करने पर यह 147Km की रेंज ऑफर करती है. जबकि इसकी ट्रू रेंज 105 Km है. 

Ather 450X की टॉप स्पीड 90Kmph है. इसका मोटर  6.4Kw की मैक्स पॉवर और 26 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह सिरद 3.3 सेकेण्ड में 0-40 स्पीड पकड़ लेती है. 

Ather 450X Features 

इस  स्कूटर में कई सारे फीचर मिलते हैं. इसे नए एथरस्टैक 5.0 सॉफ्टवेयर से अपडेट किया है, इसके साथ ही इंटरफेस में अब गूगल वेक्टर मैप, साइड स्टैंड कट ऑफ, ऑटो हिल होल्ड, टायर प्रेशन मॉनीटरिंगसिस्टम, चार राइड मोड- ईको, राइड, स्पोर्ट और वॉर्प, बेसिक ग्रेस्केल इंटरफेस जैसे फीचर मिलते हैं. 

Ather 450X Price 

दिल्ली में इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 98,183 रुपए है. अगर आप Pro Pack लेते हैं तो 30 हजार रुपए अलग से देने होंगे। यानी इस पैक के  साथ Ather 450X Pro की कीमत 1.26 लाख रुपए है 



Tags:    

Similar News