6.24 लाख के अंदर आने वाली इस सेडान के दीवाने हो रहे लोग,14000 से ज्यादा लोगों ने खरीदी

Best Selling Sedan In India : भारत में इन दिनों एसयूवी कारों की डिमांड तेजी से बढ़ने के के बावजूद इस सेडान का दबदबा बना हुआ है।;

Update: 2022-12-14 10:37 GMT

Best Selling Sedan In India : भारत में इन दिनों एसयूवी कारों की डिमांड तेजी से बढ़ने के के बावजूद इस सेडान का दबदबा बना हुआ है। वहीं अन्य सेडान (Sedan) को लोग पूछ भी नहीं रहें हैं. और नवम्बर महीने की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार (November Month Top Selling Sedan Car) की सूची में यह 6ठवें स्थान पर रही है। यहाँ तक की बिक्री मामले में इसने मारुती ब्रेजा और हुंडई क्रेटा तक को पीछे छोड़ दिया है। लम्बे समय से भारत की टॉप सेलिंग सेडान का ख़िताब करने वाली इस कार का नाम Maruti Suzuki Dzire जिसकी नवम्बर के महीने में कुल सेल्स की बात करें तो इसकी कुल 14,456 यूनिट्स की बिक्री हुई है (Maruti Suzuki Dzire November Month Sale)। 

Maruti Suzuki Dzire Specifications 

देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान (Sedan) कार पेट्रोल और CNG दोनों ही विकल्पों में आती है। पेट्रोल इंजन 1197 सीसी का है जबकि सीएनजी इंजन 1197 सीसी का है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ अवेलेबल है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर Dzire का माइलेज 23.26 kmpl से 31.12 km/kg है। Dzire एक 5 सीटर 4 सिलेंडर कार है और इसकी लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1735mm और व्हीलबेस 2450mm का है।

Maruti Suzuki Dzire Power And Torque

इस कार का इंजन 6000rpm पर 88.50bhp की पावर जनरेट करता है। व 4000 rpm पर 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। 

Maruti Suzuki Dzire Price 

इस सेडान की शुरूआती कीमत 6.24 - 9.18 लाख रूपए है। 

Tags:    

Similar News