Car Discount Offer June 2022: इन कंपनियों की नई कार खरीदने पर मिल रहा 60 हज़ार रुपए का डिस्काउंट

Car Discount Offer June 2022: कार में जून डिस्काउंट ऑफर चल रहा है, जिसके तहत Tata और Honda अपनी कारों को बेचने के लिए भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं;

Update: 2022-06-04 09:01 GMT

Car Discount Offer June 2022: अगर आप नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो जून कार डिस्काउंट से अच्छा ऑफर बाद में नहीं मिलने वाला, दरअसल टाटा और हौंडा कंपनी Car Discount Offer June 2022 के तहत अपनी नई गाड़ियों की सेल बढ़ाने के लिए कई कारों में भारी डिस्काउंट दे रही हैं, कई महंगी गाड़ियों में तो 60 हज़ार रुपए तक की छूट मिल रही है। अगर आपको हौंडा या टाटा की गाड़ी खरीदनी है तो यह सबसे बढ़िया समय है 

कार डिस्काउंट ऑफर जून 2022: 

New Honda Amaze June Discount Price 

न्यू होंडाअमेज मेंकंपनी  5000 कैश डिस्काउंट, 5000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंटऔर 7000 रुपए का लॉयल्टी एक्सचेंज बोनस के साथ  5000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट के दे रही है. मतलब  New Honda Amaze खरीदने पर आपको कुल 27400 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है

Honda City 4th Generation Discount Price 

हौंडा सिटी 4 जनरेशन खरीदने पर टोटल 12 हज़ार का डिस्काउंट मिल रहा है. 5,000 हजार रूपए का लॉयल्टी बोनस और 7,000 हजार रूपए का लॉयल्टी एक्सचेंज बोनस मिल रहा है 

Honda Jaz June Discount Price 

हौंडा जेज खरीदने पर 5000 रुपए कैश डिस्काउंट और 5947 रुपए की FOC एक्सेसरीज का ऑप्शन मिल रहा है । एक्सचेंज डिस्काउंट में  5,000 रुपए और एक्सचेंज ऑफर पर 7,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिलता है । साथ ही कस्टमर लॉयल्टी बोनस पर 5000 रुपए की छूट भी मिल रही है मतलब टोटल 25900 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है 

Honda WR-V June Discount Offer Price 

इस कार को खरीदने पर आपको 27000 का डिस्काउंट मिलता है, 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 5000 रुपए लॉयल्टी बोनस और लॉयल्टी एक्सचेंज बोनस 7000 का मिलता है। इसके साथ ही 5000 रुपए का कैश डिस्काउंट भी मिलता है।

Tata Harrier June Discount Offer Price 

टाटा हेरियर लेने पर 60 हज़ार का डिस्काउंट मिल रहा है, एक्सचेंज ऑफर 40 हजार, कॉरपोरेट डिस्काउंट 20 हजार रुपए तक का मिल रहा है।

Tata Safari June Discount Offer Price 

टाटा सफारी पर आपको 40 हज़ार का डिस्काउंट मिलता है, लेकिन सिर्फ एक्सचेंज ऑफर के तहत यह छूट मिलती है 

Tata Tiago June Discount Offer Price 

टाटा टिआगो में 31500 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है, इसमें 21500 रुपए का डिस्काउंट XM और XT वैरिएंट पर मिल रहा है जबकि 31500 रुपए का डिस्काउंट XZ मॉडल में मिल रहा है।

Tata Tigor June Discount Offer Price 

टाटा टिगोर पर पर भी 31500 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमे कार के XE और XM मॉडल पर 21500 रुपए का डिस्काउंट जबकि XZ वैरिएंट पर 10,000 रुपए का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल रहा है। 

Tata Nexon June Discount Price 

टाटा की नेक्सॉन पर 6000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि डीजल में 10 हज़ार रुपए तक की छूट मिल रही है लेकिन नेक्सॉन ईवी में कोई छूट नहीं है 

Tags:    

Similar News