Bolero Neo Limited Edition Price: महिंद्रा बुलेरो लिमिटेड एडिशन लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Mahindra Bolero Limited Edition Launched Specifications and Price: इस SUV में 1.5 लीटर का दमदार इंजन मिलता है
Bolero Neo Limited Edition Price: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी सदाबहार SUV बुलेरो के नए वेरिएंट यानि Bolero Neo का लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है बुलेरो निओ लिमिटेड एडिशन (Bolero New Limited Edition) की बुकिंग शुरू हो गई है. यह SUV Bolero Neo N10 से 29000 रुपए महंगी और टॉप रेंज ट्रॉपिंग Bolero Neo N 10 (O) से 78000 रुपए सस्ती है. आइये Bolero Neo Limited Edition के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर और कीमत के बारे में जानते हैं
Bolero Neo Limited Edition Specifications In Hindi
यह एक 7 सीट वाली SUV है जो Top Spec N10 Trim पर बेस्ड है. Bolero Neo Vs Bolero Neo Limited Edition की बात करें तो स्टैंडर्ड वेरिएंट और लिमिटेड एडिशन में थोड़ा फर्क है.
- Bolero Neo Limited Edition Engine: SUV में 1.5 Ltr का mHawk 100 डीजल इंजन मिलता है
- Bolero Neo Limited Edition Power: 100 Bhp
- Bolero Neo Limited Edition Torque: 260 Nm
- Bolero Neo Limited Edition Transmission: 5 Speed
Bolero Neo Limited Edition में नया क्या है
What's new in Bolero Neo Limited Edition: बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन का व्हील बेस 2680 mm और मिनिमम ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm है। कंपनी ने इसमें 384 लीटर का बूट स्पेस दिया है. स्टैंडर्ड वर्जन से अलग करने के लिए कंपनी ने कार में कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस किए हैं
Bolero Neo Limited Edition Exterior
गाड़ी के लुक की बात करें तो इसमें रूफ स्की-रैक, फॉग लाइट्स, हेडलैंप विथ इंटीग्रेटेड एलईडी डेलाइट रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ अपग्रेड किया है, पीछे की तरफ सिल्वर कलर से पेंटेड स्पेयर व्हील कवर मिलता है.
लिमिटेड एडिशन के फ्रंट में फेमिली ग्रिल, स्पोर्टी हेडमैप, नया फॉग लैंप, नए एलॉय व्हील्स, कमांडिंग हुड, व्हील ऑर्क लांडिंग, रेयर मिरर वाश एंड वाइप डिफॉगर, महिंद्रा का नया लोगो मिलता है
Bolero Neo Limited Edition Interior
कार के अंदर एसेंट विथ स्टायलिश सिल्वर सेंटर कंसोल, ड्यूल-टोन लैदर सीट, इट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और फ्रंट पेसेंजर के लिए लंबर सपोर्ट, डेश बोर्ड पर 7 इंच की टच इनफॉर्टेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, क्रूज कंट्रोल और स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल के साथ ब्लूसेंस-कनेक्टिविटी, पहली और सेकेंड रो के पैसेंजर्स के लिए आर्मरेस्ट, ड्राइवर की सीट के नीचे एक अंडर सीट स्टोरेज ट्रे भी मिलता है.
Bolero Neo Limited Edition Features
कार में एडवांस 7 इंच का टच डिस्प्ले, वॉइस मैसेजिंग, ब्लू सेन्स मोबाइल ऐप, फॉलो मी होम, इंटेलीपार्क रिवर्स, क्रूज़ कंट्रोल, इको मोड़ AC, ड्यूल एयरबैग, हाई स्ट्रेंथ स्टील बोर्ड, ABS+ EBD, ऑटो डोर लॉक, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट, सीट बेल्ट रिमांडर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Bolero Neo Limited Edition Price :
कंपनी ने इस SUV की कीमत 11.50 लाख रुपए एक्स शो रूम तय की है