Bike Discount: इस बाइक में मिल रहा है 1.25 लाख का डिस्काउंट, जानें डिटेल्स
December Month Bike Discount Offer : साल के अंत में इस बाइक में सीधा 1.25 लाख रूपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Kawasaki W800 December Month Discount Offer : साल के अंत में मोटरसायकल कंपनियां अपने ग्राहकों को कई तरह के ऑफर दे रहीं हैं। वहीं कावासाकी इण्डिया (Kawasaki India) ने कस्टमर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए Kawasaki W800 पर जबरजस्त डिस्काउंट ऑफर कर रही है। Kawasaki W800 रेट्रो स्टाइल में आने वाली क्रूजर बाइक है। कम्पनी के द्वारा इस बाइक पर 1,25,000 रुपये का गुड टाइम वाउचर दिया जा रहा है। इस वाउचर से कस्टमर्स Kawasaki W800 की एक्स शो रूम कीमत में छूट पा सकते हैं। लेकिन यह ऑफर सीमित समय के लिए ही है। यानी की केवल 31 दिसंबर तक ही आप Kawasaki W800 पर इसका लाभ ले सकेंगे। आइये जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में।
Kawasaki W800 Specifications - Bikes Discount in December
Kawasaki W800 Engine
773cc का इंजन डिस्प्लेसमेंट मिलता है।
Kawasaki W800 Power
जो की 50.95 bhp की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है।
Kawasaki W800 Torque
62.9 Nm का पीक टार्क प्रोड्यूस करता है।
Kawasaki W800 Kerb Weight
बाइक का कर्ब वेट 224 किलोग्राम है.
Kawasaki W800 Fuel Tank Capacity
फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15 लीटर है.
Kawasaki W800 Top Speed
177 kmph की टॉप स्पीड प्रदान करती है।
Kawasaki W800 Acceleration
0-100 kmph की रफ़्तार मात्र 6.12 सेकेण्ड में पकड़ लेती है।
Kawasaki W800 Price
7.32 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर आती है।
Kawasaki W800 Features
राउंड हेडलाइट, वायर-स्पोक व्हील्स और कई हिस्सो पर क्रोम दिया जाता है. बाइक में LED हेडलाइट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और असिस्ट एंड स्लिपर क्लच मैकेनिज्म जैसे फीचर्स से लैस है। इंडियन मार्केट में ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन और रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की कम्पटीटर है।