Best mileage Car: टोयोटा की ये कार एक किलो फ्यूल में देती है 250KM की रेंज

Best mileage Car: महंगे होते जा रहे पेट्रोल और डीज़ल के दाम में ये कार तो वरदान है भाई, इलेक्ट्रिक कार्स से भी ज़्यादा बेहतर विल्कप है हाइड्रोजन कार

Update: 2023-04-30 14:15 GMT

Best mileage Car: टोयोटा ने दुनिया की सबसे ज़्यादा माइलेज देने वाली कार डिज़ाइन की है। ये कार ना तो पेट्रोल, डीज़ल से चलती है और ना ही ये कार इलेक्ट्रिक है। बल्कि  Toyota's Hydrogen Car Mirai हाइड्रोजन से चलती है और सिर्फ एक किलो हाइड्रोजन में यह गाडी 250 किलोमीटर का एवरेज देती है। और जल्द ही ऑटोमोबाइल कंपनी इस कार को मार्केट में काफी लांच कर दिया है। ये कार 2016 में डिज़ाइन की गई थी 

जीवाश्म  ईंधन से अच्छा और इलेक्ट्रिक कार से बेहतर 

पेट्रोल, डीज़ल, जेट फ्यूल  ये सब जीवाश्म ईंधन यानी के फॉसिल फ्यूल होते हैं। करोड़ों साल पहले जो जानवर धरती में दब के मर गए थे ना पेट्रोलियम उन्ही के जीवाश्म से बना है। हामरी गाड़ियों में डालने वाला फ्यूल किसी डायनासोर का जीवाश्म ही है भाई। खैर अभी हम बात कर रहे हैं हाइड्रोजन कार की। Toyota's Hydrogen Car Mirai एक किलो हाइड्रोजन में 250 किलोमीटर तक की रेंज देती है। गौर करने वाली बात है कि पूरी दुनिया अब फॉसिल फ्यूल का विकल्प ढूंढ रही है इसके लिए इलेक्ट्रिक कार्स और बाइक्स अच्छा विलकप है लेकिन सिंगल चार्ज में इलेक्ट्रिक गाड़िया ज़्यादा से ज़्यादा 550 किलोमीटर का ही रेंज दे पाती है वहीं इसको चार्ज करने में भी एक घंटे का समय लग जाता है। और चार्जिंग स्टेशन की दिक्क्त तो है ही इसी लिए लेक्ट्रिक कार्स को अभी फॉसिल फ्यूल से चलने वाली गाड़ियों का एक दम सटीक विकल्प नहीं माना जा सकता। 

टोयोटा अपने एक्सपेरिमेंट में सफल रही 

इस टाइम फइसल फ्यूल का सबसे अच्छा विकल्प हाइड्रोजन को माना जा रहा है। टोयोटा ने जो हाइड्रोजन कार बनाई है उसकी टेस्टिंग में वो सफल रही है। फुल टैंक में Toyota's Hydrogen Car Mirai ने 1360 किलोमीटर की रेंज तय की है। ये अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है और टोयोटा को इसी लिए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) में भी जगह मिल गई है। 

इलेक्ट्रिक कार्स में थोड़ी दिक़्कत है 

अभी तक जितनी भी इलेक्ट्रिक कार बानी है वो चार्ज करने से बाद ज़्यादा से ज़्यादा 550 किलोमीटर की रेंज दे पाती हैं। वहीँ बार बार चार्ज करने की दिक्क्त और चार्जिंग स्टेशन की कमी मुश्किलें और बढ़ा देती हैं। कई टेस्ला कार के मालिक अपनी कार की डिग्गी में छोटा सा जनरेटर रखते हैं ताकि कहीं अगर बैटरी डाउन हो जाए तो उसमे पेट्रोल डाल कर कार को चार्ज किया जा सके.

हाइड्रोजन सबसे अच्छा विकल्प है 

अभी तक ऑटोमोबाइल कंपनी हाइड्रोजन को फॉसिल फ्यूल की तुलना में अच्छा विकल्प नहीं मानती थी। जिसकी मुख्य वजह हइड्रोजन का काफी महंगा होना है। इसकी कीमत की वजह से इसे अच्छा सब्स्टीट्यूट फ्यूल नहीं माना जाता है। लेकिन जैसे जैसे टेक्नोलोजी तरक्की कर रही है वैसे हाइड्रोजन की कीमत भी घटती जा रही है। कुछ दिन पहले ही मुकेश अंबानी ने कहा था कि भारत में एक दशक के भीतर हाइड्रोजन उत्पादन की लगत एक डॉलर प्रति किलो हो सकती है। अगर हाइड्रोजन पेट्रोल और डीज़ल से भी सस्ता या उसी लेवल का हो गया तो देश सहित पूरी दुनिया में फॉसिल फ्यूल से चलने वाली गाड़ियों के साथ साथ इलेक्ट्रिक कार्स का क्रेज़ ख़त्म हो जाएगा। गौरतलब है कि ग्रीन हाइड्रोजन ना सिर्फ ज़्यादा पॉवरफुल बल्कि पर्यावरण के लिहाज से काफी अच्छा ईंधन है। 

कार में सिर्फ 5 मिनट में भर दिया गया हाइड्रोजन 

बीते अगस्त को टोयोटा ने अपनी पुरानी कार साथ एक्सपेरिमेंट किया जिसमे कार के अंदर सिर्फ 5 मिनट के अंदर हाइड्रोजन भर दिया गया। कार को केलिफोर्निया के टोयोटा टेक्निकल सेंटर से शुरू किया गया। मुराई कार ने कुल 1320 किलोमीटर की रेंज पूरी की। इतना सफर तय करने में कार में सिर्फ 5.65 किलो हाइड्रोजन भरा गया इसका मतलब एक किलो हाइड्रोजन में कार ने 250 किलोमीटर की रेंज को पूरा किया जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। नार्थ अमेरिका में ये कार बिकती है 




Tags:    

Similar News