स्माल फैमिली के लिए बेस्ट कार्स जिनकी शुरूआती कीमत 3.40 लाख रूपए व 35 km तक का जबरजस्त माइलेज देती है, जानें स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Best Cars For Small Family: भारत में प्रतिवर्ष सस्ती कारों की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री होती हैं, क्योंकि ये मेंटिनेंस से लेके पार्किंग और ईंधन के लिहाज से किफायती होती हैं।

Update: 2022-07-17 07:37 GMT

Best Family Cars in India under 5 lakh: भारत में हर साल सस्ती कारों को काफी ज्यादा ख़रीदा ज्यादा है क्योंकि ये दाम में कम होने के रख-रखाव व मेंटिनेंस कॉस्ट काफी कम लगता है, इसके साथ ही ये गाड़ियां माइलेज भी अच्छा प्रदान करती हैं, और साथ ही छोटी फैमिली के लिए ये गाड़ियां उपयुक्त रहती हैं. यही कारण है की इन गाड़ियों की जबरजस्त बिक्री होती है। तो आज हम आपको बताएँगे की 2022 में आपकी छोटी फैमिली के लिए कौनसी गाड़ियां बेहतर रहेंगी, इन कार्स की कीमत 3.40 लाख शुरूआती होगी;

Maruti Suzuki Alto



Maruti Suzuki Alto Specifications: मारुती सुजुकी अल्टो इस श्रेणी में एक बेहतर विकल्प है, इस बजट कार में BS6 नॉर्म्स से लैस 0.8लीटर 3सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। CNG मोड में इसका  इंजन 41 पीएस की पीक पावर और 60 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। मारुति ऑल्टो 800 की फीचर्स की बात करें तो इसमें 17.68 या 7इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के कनेक्ट हो सकता है। इसमें कीलैस एंट्री और फ्रंट पावर विंडो भी है तथा स्मार्टप्ले डॉक के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिल जाती है। सेफ्टी के लिए से ड्राइवर साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, ABS के साथ EBD जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।

Maruti Suzuki Alto Mileage: पेट्रोल पर 22.05 kmpl से सीएनजी पर 31.59 kmpg

Maruti Suzuki Alto Price: 3.39 लाख (Ex Show Room, Delhi) से 5.03 लाख तक

Maruti Suzuki S-Presso



Maruti Suzuki S-Presso Specifications: यह मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। इस माइक्रो SUV में 998cc का इंजन दिया गया है जो 58.33 BHP की पावर और 78 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर एस-प्रेसो का माइलेज 21.4 किमी/लीटर से 31.2 किलोमीटर/ किलोग्राम है। एस-प्रेसो 4 सीटर है और लम्बाई 3565, चौड़ाई 1520 और व्हीलबेस 2380 है। इस कार में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Maruti Suzuki S-Presso Price: 3.99 लाख (Ex Showroom, Delhi) से 5.64 लाख तक

Maruti Suzuki S-Presso Mileage: पेट्रोल 21.7 kmpl, CNG वैरिएंट 31.2 kmpg

Tata Tiago



Tata Tiago Specifications: Tata Tiago में 1 पेट्रोल इंजन और 1 CNG इंजन ऑफर करता है। पेट्रोल इंजन 1199 cc का है जबकि CNG इंजन 1199 cc का है जो की 69 बीएचपी की पावर के साथ 140 एनएम का टॉर्कजनरेट करता है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध जिसका ग्राउंड क्लीयरेंस 168 है। टियागो एक 5 सीटर 3 सिलेंडर कार है और इसकी लंबाई है 3765, 1677 की चौड़ाई और 2400 का व्हीलबेस है। टाटा टियागो को Global Ncap क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिल चुकी है। जो की कुल 10 वेरिएंट में आती है। इसमें 15 इंच के अलॉय व्हील, वाइपर के साथ रियर डिफॉगर, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करने वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हरमन का 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक कूल्ड ग्लवबॉक्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Tata Tiago Price: 5.39 लाख रुपए से शुरू (एक्स शोरुम, दिल्ली)

Tata Tiago Mileage: पेट्रोल 23.84 kmpl, डीजल 27.28kmpl

Maruti Suzuki Celerio



Maruti Suzuki Celerio Specifications: मारुति सेलेरियो के साथ 1 पेट्रोल इंजन और सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। इसके पेट्रोल इंजन 998 सीसी while सीएनजी का है। जो की 66 hp की पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स से जोड़ा है। यह मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। सेलेरियो 5 सीटर है और लम्बाई 3695, चौड़ाई 1655 और व्हीलबेस 2435 है।नई सेलेरियो में नया K10C डुअलजेट 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। ये स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ आता है। न्यू सेलेरियो में कुल 12 सेफ्टी फीचर मिल जाते हैं। 

Maruti Suzuki Celerio Price: 5.25 लाख से 7 लाख (Ex Showroom, Delhi)

Maruti Suzuki Celerio Mileage: पेट्रोल में 26.68 kmpl तथा CNG में 35.60 kmpg

Tags:    

Similar News