Bajaj Triumph Speed 400 और Scrambler 400 X लॉन्च होने वाली हैं! देखें स्पेक्स, फीचर्स और प्राइज़

Bajaj Triumph Speed ​​400, Scrambler 400 X: बजाज और Triumph की पार्टनरशिप में बनी दो बाइक्स Triumph Speed ​​400 और Scrambler 400 X इंडिया में लॉन्च हो रहीं;

Update: 2023-06-29 10:00 GMT

Bajaj Triumph Speed ​​400, Scrambler 400 X: बजाज और Triumph की पार्टनरशिप में बनी दो बाइक्स Triumph Speed ​​400 और Scrambler 400 X इंडिया में लॉन्च हो रहीं है.  ब्रिटिश बाइक निर्मता कंपनी Triumph ने भारत में आपका कारोबार बढ़ाने के लिए Bajaj के साथ हाथ मिलाया है. दोनों कंपनियों की मिलकर बनाई गई दो बाइक से पर्दा हटा दिया गया है. Triumph Speed ​​400 और Scrambler 400 X 5 जुलाई को लॉन्च होंगी 

Triumph Speed ​​400 Vs Scrambler 400 X Specification 

दोनों बाइक में 398.15 cc का लिक्विड-कूल्ड, 4 वाल्व, DOHC, सिंगल-सिलेंडर इंजन, 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. दोनों बाइक्स के इंजन 8,000 RPM पर 39.5 bhp का पावर और 6,500 rpm पर पीक टॉर्क जनरेट करते हैं. दोनों बाइक को एक डेडिकेटेड चेसिस और सस्पेंशन सेटअप के साथ तैयार किया है।Speed 400 के फ्रंट और रियर में 17-इंच का अलॉय व्हील और Street Scrambler 400 X के फ्रंट में 19-इंच और रियर में 17-इंच का अलॉय व्हील दिया गया है।

Triumph Speed ​​400 Vs Scrambler 400 X Features 

दोनों बाइक्स में LED लाइट्स, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल-चैनल एबीएस, एक इम्मोबिलाइजर, एक असिस्ट क्लच, एक टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन देखने को मिलता है. इन सब के अलावा दोनों बाइक्स में एनालॉग टैकोमीटर दिया गया है. और स्क्रीन पर एक डिजिटल टैकोमीटर, एक गियर पोजीशन इंडिकेटर देखने को मिलता है. 

इन दोनों बाइक्स की  टक्कर इंडिया में पहले से मौजूद पॉपुलर बाइक्स KTM Duke 390, BMW G 310R और TVS R 310 से होगा. 

फ़िलहाल दोनों बाइक की कीमतों को अनवील नहीं  किया गया है मगर इनकी एक्सपेक्टेड प्राइज़ 2.70 लाख से ज्यादा हो सकती है. 

Tags:    

Similar News