बजाज ने ABS के साथ लांच की Bajaj Platina 110, कीमत और फीचर्स जानें

Bajaj Platina 110 Specifications And Features : देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कम्पनी में से एक बजाज ने Bajaj Platina 110 को एबीएस मॉडल के साथ लांच है।

Update: 2022-12-20 11:44 GMT

Bajaj Platina 110 Specifications And Features : देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कम्पनी में से एक बजाज ने Bajaj Platina 110 के एबीएस मॉडल को साथ लांच कर दिया है। जो की नए सेफ्टी फीचर्स के साथ लांच की गई है। जिसके बाद यह पहले से भी अधिक सेफ बन गई है। वहीं यह इस सेगमेंट में ABS के साथ आने वाली पहली बाइक बन गई है। Bajaj Platina 110 पांच गेयरबॉक्स के साथ में आती है। खैर एक बार हम आपको इस बाइक के Specifications और Features के बारे में पुनः बता देते हैं। 

Bajaj Platina 110 Specifications

  • Bajaj Platina 110 Engine : प्लेटिना 110 में 115.45 सीसी का एयर कूल्ड इंजन मिलता है।
  • Bajaj Platina 110 Power : 8.6 बीएचपी की मैक्सिमम पावर जनरेट करती है। 
  • Bajaj Platina 110 Torque : 9.81 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करती है। 
  • Bajaj Platina 110 GearBox : 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ में आती है। 
  • Bajaj Platina 110 Fuel Tank : 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। 
  • Bajaj Platina 110 Body Type : यह एक कम्यूटर सेगमेंट की बाइक है। 
  • Bajaj Platina 110 Price : 67,341 - 72,224 रूपए एक्स शो रूम दिल्ली।

Bajaj Platina 110 Features

सिंगल चैनल एबीएस, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, किक एंड सेल्फ स्टार्ट, फ्यूल इंजेक्शन,  गेयर इंडिकेटर, गेयर गाइडेंस, हैलोजन हेडलाइट आदि मुख्य फीचर्स मिलते हैं। 

Tags:    

Similar News