Bajaj CT 125X Price: रोजाना ₹85 के खर्च में घर ले आए बाइक, फटाफट जाने

Bajaj CT 125X: Bajaj CT 125X लोगो की पसंदीदा बाइक है.;

Update: 2022-10-31 13:42 GMT

Bajaj CT 125X

Bajaj CT 125X: Bajaj CT 125X कई लोगो की पसंदीदा बाइक है. माइलेज और परफॉर्मेंस में इस बाइक का कोई तोड़ नहीं है. कम कीमत में शानदार माइलेज देने में इस बाइक का कोई तोड़ नहीं है. आज इस लेख में हम आपको बाइक के बारे में बताने जा रहे है. 

Bajaj CT 125X Price

Bajaj CT 125X की शुरूआती कीमत 74,554 रुपये है. वही ऑन रोड इसी कीमत बढ़कर 88,668 रुपये हो जाती है. 

Bajaj CT 125X Finance Plan

अगर आप इस बाइक को नगद में लेते है तो ये बाइक आपको महज 89 हजार रुपये में मिल जाएगी. लेकिन अगर आप फाइनेंस का प्लान कर रहे है तो ये बाइक 9 हजार रुपये में आपकी हो सकती है. 

Bajaj CT 125X Online Down Payment और Bajaj CT 125X EMI calculator करने पर इस बाइक में आपको 79,668 रुपये का लोन मिलेगा. जिसमे 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज लिया जाएगा. 

यदि आप 9 हजार रुपये डाउन पेमेंट देते है तो बैंक की तरफ से तीन साल की अवधि तक हर महीने 2,559 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी.  इस बाइक की मंथली ईएमआई 2559 को अगर महीने के 30 दिनों से विभाजित करते हैं तो इस बाइक के लिए आपका खर्च 85 रुपये प्रतिदिन होता है।

Bajaj CT 125X Disc Mileage

इस बाइक के माइलेज की बात करें तो बजाज ऑटो का दावा है कि ये बाइक 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।


Tags:    

Similar News