Bajaj Cng Bike Launch Date: सभी की पुंगी बजाने आ रही देश की पहली CNG Bike, बुकिंग के लिए लगी होड़, जानें कितनी होगी कीमत और माइलेज
Bajaj Cng Bike 2024, CNG Bike Bajaj, CNG Bike: देश की दिग्गज टू और थ्री व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी पहली सीएनजी बाइक की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है.;
Bajaj Cng Bike Launch Date:देश की दिग्गज टू और थ्री व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी पहली सीएनजी बाइक की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है. ऑटो एक्सपर्ट की माने तो इस बाइक की कीमत 80 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक होगी। इसमें 3 लीटर का सीएनजी टैंक के साथ एक छोटा पेट्रोल टैंक भी मौजूद होगा।
bajaj first cng bike launch, cng bike launch date, Bajaj Auto,Bajaj motorcycle,Bajaj CNG,bajaj,Bajaj CNG bike expected price,Bajaj CNG bike offers
पेट्राल इंजन के मुकाबले यह बाइक ईंधन लागत में 50-65% तक की कटौती करेगी। हालांकि इस इंजन के बारे में सटीक जानकारी अभी नहीं है लेकिन इसमें 110-150 सीसी इंजन लगाए जाने की उम्मीद है। हमें उम्मीद है कि नई सीएनजी बाइक में 125 सीसी इंजन लगाया जाएगा जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चल सकता है।
5 जुलाई को होगा लांच Bajaj Cng Bike 2024, bajaj cng bike launch date, cng bike bajaj, cng bike, bajaj cng bike price, bajaj cng bike mileage, bajaj auto, bajaj first cng bike
बता दें कि देश के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में देश की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च होगी. बता दें कि कंपनी काफी लंबे समय से इस सीएनजी बाइक पर काम कर रही है और आखिरकार अब वो डेट आ गई है. बजाज अपनी सीएनजी बाइक 5 जुलाई को पुणे में लॉन्च करेगी। सीएनजी बाइक का अनावरण पुणे में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में किया जाएगा।
पेट्रोल की कीमतें लगातार 100 रुपये से अधिक बनी हुई हैं। इससे कम आय वर्ग को परेशानी हो रही है। बजाज CNG बाइक ईंधन की लागत को कम करने में मदद करेगी।
जब कंपनी अपनी पहली सीएनजी बाइक को लॉन्च करेगी. कंपनी 100-150 सीसी सेगमेंट में कम्यूटर्स को फोकस करेगी.
ये कीवर्ड्स होंगे सर्च
bajaj cng bike launch date, cng bike bajaj, cng bike, bajaj cng bike price, bajaj cng bike mileage, bajaj auto, bajaj first cng bike, bajaj first cng bike launch, cng bike launch date, Bajaj Auto,Bajaj motorcycle,Bajaj CNG,bajaj,Bajaj CNG bike expected price,Bajaj CNG bike offers,upcoming bikes in India,Bajaj CNG Bike,Bajaj CNG bike sales,Bajaj CNG bike specifications, Bajaj CNG bike price, Bajaj CNG bike leak photo, Bajaj CNG bike leak video, Bajaj CNG bike features, auto news, auto news hindi,Bajaj Auto, CNG, auto news, Auto news hindi, auto news today,