Auto Expo Luxury Cars: ऑटो एक्सपो में शोकेस हुई इन लग्जरी कार्स को देख आप दिल दे बैठेंगे

Luxury cars showcased at Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो के The Motor Show में एक से बढ़कर एक Concept Cars प्रदर्शित की गई हैं

Update: 2023-01-16 08:18 GMT

The Motor Show Luxury Cars: एशिया का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो The Motor Show पूरी दुनिया के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. Auto Expo 2023 में ढेरों बाइक्स और कार्स के रेडी टू लॉन्च और कांसेप्ट वर्जन शोकेस हुए हैं. देशी से लेकर विदेशी ऑटोमोबिल मेन्युफैचरर्स के अपने शानदार गाड़ियों की प्रदर्शनी लगाई हुई है. आइये देखते हैं ऑटो एक्सपो में Lexus ने कौन-कौन सी लग्जरी कार्स शोकेस की हैं 

Lexus Cars At Auto Expo 2023 

Lexus RX: World's First Luxury Hybrid SUV 

Lexus RX Specifications Features Price: The Motor Show में Lexus ने अपनी लेटेस्ट SUV RX की पेशकश की है. इसके दो वेरिएंट क्लासिक पेट्रोल और हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ-साथ RX 500h F Sport Performance और RX 350 Plug-in Hybrid (PHEV) शामिल है. यह दुनिया की पहली लग्जरी हाइब्रिड SUV है. जो 'Alluring x Verve' डिज़ाइन कांसेप्ट पर डेवलप ही है. इस SUV में All Wheel Drive Force System मिला है. 

Lexus RX 500h F Specificifications Features Price 


  • Lexus RX 500h F Engine: 2.4 Ltr Turbocharged Engine, E Excel Rear Unit 
  • Lexus RX 500h F Power: 366 HP और 460 NM पीक टॉर्क 
  • Lexus RX 500h F 0 To 100 Speed: 6.2 सेकेंड्स 
  • Lexus RX 500h F Price In India: 1.3 Cr एक्स शो रूम से शुरू 

Lexus RX 350 H Specifications Features Price 


  • Lexus RX 350 H Engine: 2.5 Ltr 4 Cylinder Engine 
  • Lexus RX 350 H Power: 247HP 
  • Lexus RX 350 H 0 To 100 Speed: 7.9 सेकेंड 
  • Lexus RX 350 H Price In India: 1.11 Cr एक्स शोरूम से शुरू 

Lexus LF 30 Concept 


Auto Expo 2023 में Lexus ने अपनी EV कार Lexus LF 30 को पेश किया है. जो एक Lexus Concept EV है. इसका डिज़ाइन फ्यूचरिस्टिक है. जिसमे ग्लास रूफ टॉप, AR Powered Skygate Display, हर पहिए में इलेक्ट्रिक मोटर है. इस कार में 110Kwh का बैटरी पैक है जो 500 किमी की ररेंज देता है. कार में 544 HP और 700 Nm का पीक टॉर्क मिलता है. 

  • Lexus LF 30 Specifications Features Price 
  • Lexus LF 30 Battery Pack: 110 kwh 
  • Lexus LF 30 Power: 544 Hp और 700 Nm पीक टॉर्क 
  • Lexus LF 30 Range: 500 Km 
  • Lexus LF 30 Price In India: 2 Cr एक्स शोरूम से शुरू 

Lexus LF-Z Concept 


Lexus LF-Z 2025 में लॉन्च होने वाली है. कंपनी ने इसे फौरीतौर पर The Motor Show में प्रदर्शित किया है. 

  • Lexus LF-Z Specifications Features Price 
  • Lexus LF-Z  Battery Pack: 90 KwH 
  • Lexus LF-Z Motor: Electric Powertrain Dual Electric Motor 
  • Lexus LF-Z Power: 530ps का कम्बाइन पॉवर और 700 Nm का पीक टॉर्क 
  • Lexus LF-Z Top Speed: 200kmph 
  • Lexus LF-Z Range: 600 KM 
  • Lexus LF-Z 0 To 100 Speed: 3 सेकेंड 
  • Lexus LF-Z Launch Date: 2025  
  • Lexus LF-Z Price: 2.25 Cr से शुरू 

Lexus LM Hybrid Concept 


Lexus ने The Motor Show में On The Go Professionals के लिए अपनी कॉन्सेप्ट कार Lexus LM Hybrid को शोकेज दिया। इस कॉन्सेप्ट EV में लार्ज कलर डिस्प्ले, रेफ्रीजिरेटर, अम्ब्रेला स्टोरेज, सेंसर कंट्रोल टच पैनल, ऑटो सीट एडजस्टमेंट, क्लाइमेट कंट्रोल, ऑडियो कंट्रोल जैसे तमाल फीचर्स मिले हैं. 




.

Tags:    

Similar News