Auto Expo 2023 में मारुती पेश करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV, जानें कैसी होगी

Maruti Upcoming Electric Car : मारुती कम्पनी ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को पेश करने वाली है।;

Update: 2022-12-20 16:16 GMT

Maruti YY8 Maruti First Electric SUV Concept: देश में इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढ़ती ही जा रही है। भले ही भारतीय कार बाजार का 80 फीसदी मार्केट Maruti Suzuki ने कैप्चर करके रखा है, लेकिन इलेक्ट्रिक कार्स मार्केट की टाटा 84 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है. वहीं देश की सबसे बड़ी कार मैनुफ़ैक्चर कम्पनी मारुती सुजुकी अभी तक कोई EV Car नहीं लांच कर पाई है। ख़बरों के मुताबिक Auto Expo 2023 में कम्पनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी का कॉन्सेप्ट (Maruti First Electric SUV Concept) पेश करने जा रही है। जिसका मॉडल नंबर Maruti YY8 SUV है। 

Maruti YY8 SUV Specifications 

  • Maruti YY8 SUV Battery Capacity : 59.0kWh की लिथियम आयन बैटरी दी जाएगी। 
  • Maruti YY8 SUV Power : 170 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगी। 
  • Maruti YY8 SUV Torque : 320 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करेगी। 
  • Maruti YY8 SUV 0 To 100 : 8.5 सेकेण्ड में रफ़्तार पकड़ लेगी। 
  • Maruti YY8 SUV Top Speed : इस एसयूवी की टॉप स्पीड 120 kmph की होगी। 
  • Maruti YY8 SUV Range : सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी। 
  • Maruti YY8 SUV Price : 13 लाख से 15 लाख रुपये की  कीमत में लांच हो सकती है। 
  • Maruti YY8 SUV Launch Date : जानकारी के अनुसार 2025 के फर्स्ट हाफ में लांच हो सकती है। 

इस कॉन्सेप्ट कार को मारुती और टोयोटा मिलकर तैयार करेंगे। व्हीलबेस लम्बा होगा जिससे अंदर स्पेस ज्यादा मिलने वाली है। इसमें  प्रयोग की जाने वाली बैटरी चीनी EV Car मैनुफैक्चर कम्पनी BYD से ली जाएगी। 

Tags:    

Similar News