Auto Expo 2023: शाहरुख़ खान ने लॉन्च की हुंडई की EV कार Hyundai Ioniq 5, जानें रेंज और कीमत

Hyundai Ioniq 5 On Road Price: Aisa का सबसे बड़ा Auto Expo 2023 दिल्ली में बुधवार से शुरू हो गया

Update: 2023-01-11 07:51 GMT

Hyundai Ioniq 5 Specifications In Hindi: एशिया का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) बुधवार से दिल्ली में शुरू हो गया. इस Auto Expo 16th Edition को 'The Motor Show' नाम दिया गया है. शो के  पहले दिन सुपर स्टार शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) हुंडई की नई Electric SUV 'Hyundai Ioniq 5' को लॉन्च करने के लिए पहुंचे थे.


इसके अलावा The Motor Show में Maruti Suzuki ने भी EVX नाम से अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट पेश की। इसके बाद MG मोटर्स ने दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक MPV यानी ज्यादा लोगों को ले जाने वाली गाड़ी लॉन्च की। मारुति फ्लेक्स फ्यूल वाली वैगन-R भी लेकर आई है, जो 80% तक एथेनॉल मिक्स ईंधन से चलेगी। 

Hyundai Ioniq 5 Specifications & Features 

  • Hyundai Ioniq 5 Battery Pack: Hyundai Ioniq 5 एक Electric SUV है. जिसमे कंपनी ने 72.6 KwH का बैटरी पैक दिया है
  • Hyundai Ioniq 5 Power: यह प्रीमियम E SUV 214BHP का पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करती है।
  • Hyundai Ioniq 5 Range: फुल चार्ज करने पर यह SUV 631 किमी का रेंज ​देती है. 
  • Hyundai Ioniq 5 Charging Time: यह कार 18 मिनट में 80% चार्ज हो जाती है. 
  • Hyundai Ioniq 5 Charger: इस कार को चार्ज करने के लिए 350kW का डीसी चार्जर इस्तेमाल किया जाएगा।
  • Hyundai Ioniq 5 Price: इस कार की स्टार्टिंग प्राइज़  44.95 लाख रुपए है. 

ऑटो एक्सपो The Motor Show अभी आम लोगों के लिए शुरू नहीं हुआ है. फ़िलहाल इस शो में ऑटो कंपनियां, इन्वेस्टर्स और मिडिया की एंट्री हो सकती है. लेकिन आम पब्लिक के लिए 13 से 18 जनवरी तक इसका आयोजन होगा। इसकी टाइमिंग सुबह 11 से रात 8 बजे तक रहेगी। ऑटो एक्सपो मोटर शो ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में हो रहा है. 

Auto Expo Entry Ticket Fee 

हर दिन की अलग-अलग एंटी फीस है. 13 जनवरी को एक टिकट के 750 रुपए, 14 और 15 जनवरी को 475 रुपए, 16,17 और 18 जनवरी को 350 रुपए की एंट्री फीस लग रही है 



Tags:    

Similar News