Ather 450X: लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X ने मचाया मार्केट में भौकाल, खरीदने के टूटे सारे रिकॉर्ड, देखें कीमत और खासियत

Ather 450X In Hindi, Ather 450x Price In India, Ather 450x On Road Price: ऐथर एनर्जी ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइन-अप को विस्तार देते हुए 3 नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं.;

Update: 2024-04-01 13:12 GMT

Ather 450X, Ather 450X In Hindi, ather 450x price in india, ather 450x on road price: ऐथर एनर्जी ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइन-अप को विस्तार देते हुए 3 नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं, जो कि ऐथर 450एस (Ather 450S) के साथ ही ऐथर 450एक्स (Ather 450X) के 2.9kWh और 3.7kWh मॉडल हैं।

जहां ब्रैंड न्यू ऐथर 450एस की एक्स शोरूम प्राइस 1,29,999 रुपये है, वहीं ऐथर 450एक्स के 2.9kWh वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1,38,000 रुपये और 3.7kWh वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1,44,921 रुपये है। लुक और फीचर्स में ऐथर के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी बेहतर और अत्याधुनिक हो गए हैं। चलिए, अब इनके बारे में विस्तार से बताते हैं।

Ather 450x Price

एथर के इस स्कूटर का नया वेरिएंट छोटी बैटरी (2.9 kWh) के साथ उतारा गया है, ये मॉडल दो वेरिएंट्स में आप लोगों को मिलेगा एक कोर और दूसरा प्रो. कोर वेरिएंट की कीमत 1,37,999 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है जो 1,52,999 रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है.

इस मॉडल में छोटी बैटरी दी गई है लेकिन इसके वाबजूद भी ये स्कूटर 3.3 सेकंड में ही 0 से 40 की रफ्तार पकड़ लेगा.

Tags:    

Similar News